इन तीन खिलाड़ियों के बगैर सिडनी में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

Indian Cricket team Playing XI Sydney Test: सिडनी में शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में चार मैच के बाद 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज में 2-2 की बराबरी के लिए उसे किसी भी सूरत में सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करनी होगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यहां तक कि फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की नौबत आ गई है। लगातार गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट होने वाले ऋषभ पंत को भी प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है। आकाशदीप भी पीठ में खिंचाव की वजह से पांचवें टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि तीन बड़े बदलाव के बाद किन 11 खिलाड़ियों के साथ सिडनी टेस्ट में कंगारुओं से लोहा लेने उतरेगी टीम इंडिया?

01 / 06
Share

जायसवाल और राहुल करेंगे ओपनिंग

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी संभालेगी।

02 / 06
Share

विराट और गिल संभालेंगे मिडिल ऑर्डर

रोहित शर्मा की जगह टीम में शुभमन गिल की एंट्री होगी। ऐसे में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। गिल तीसरे पायदान पर और विराट चौथे स्थान पर बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे।

03 / 06
Share

पंत की जगह खेलेंगे जुरेल

सीरीज में लगातार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को सिडनी में मौका मिलेगा। वो पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करेंगे। नीतीश रेड्डी को छठे नंबर पर सिडनी में मौका मिल सका है।

04 / 06
Share

स्पिन आक्रमण संभालेंगे जडेजा-वॉशिंगटन

सिडनी की स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। दोनों बल्लेबाजी की गहराई को भी गहरा करेंगे।

05 / 06
Share

बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी और टीम की कमान

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ टीम की भी कमान संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज के अलावा हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। पर्थ में खेलने वाले हर्षित के खेलने की संभावना प्रबल है।

06 / 06
Share

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर),नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।