इन तीन खिलाड़ियों के बगैर सिडनी में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
Indian Cricket team Playing XI Sydney Test: सिडनी में शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में चार मैच के बाद 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज में 2-2 की बराबरी के लिए उसे किसी भी सूरत में सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करनी होगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यहां तक कि फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की नौबत आ गई है। लगातार गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट होने वाले ऋषभ पंत को भी प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है। आकाशदीप भी पीठ में खिंचाव की वजह से पांचवें टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि तीन बड़े बदलाव के बाद किन 11 खिलाड़ियों के साथ सिडनी टेस्ट में कंगारुओं से लोहा लेने उतरेगी टीम इंडिया?
जायसवाल और राहुल करेंगे ओपनिंग
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी संभालेगी।
विराट और गिल संभालेंगे मिडिल ऑर्डर
रोहित शर्मा की जगह टीम में शुभमन गिल की एंट्री होगी। ऐसे में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। गिल तीसरे पायदान पर और विराट चौथे स्थान पर बल्लेबाजी का जिम्मा संभालेंगे।
पंत की जगह खेलेंगे जुरेल
सीरीज में लगातार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को सिडनी में मौका मिलेगा। वो पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करेंगे। नीतीश रेड्डी को छठे नंबर पर सिडनी में मौका मिल सका है।
स्पिन आक्रमण संभालेंगे जडेजा-वॉशिंगटन
सिडनी की स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। दोनों बल्लेबाजी की गहराई को भी गहरा करेंगे।
बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी और टीम की कमान
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ टीम की भी कमान संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज के अलावा हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। पर्थ में खेलने वाले हर्षित के खेलने की संभावना प्रबल है।
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर),नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited