रोहित शर्मा पहली बार इस खिलाड़ी को ले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, देखते रह जाएंगे कंगारू
India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार फैंस को हमेशा से रहता है। जो फैंस टी20 और वनडे क्रिकेट के दीवाने हैं, वो भी इस टेस्ट सीरीज को पांच-पांच दिन तक बहुत शौक से देखते हैं, आखिर प्रतिद्वंद्विता ही इतनी पुरानी और दिलचस्प है। आमने-सामने होंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें और इस बार टक्कर भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होनी हो तो मामला और भी दिलचस्प रहेगा। कप्तान रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते अजीत अगरकर की अध्यक्ष्ता वाली सेलेक्शन कमिटी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चुनेगी और इस बार भी टीम में एक सरप्राइज एंट्री होना तय है। आपको बताते हैं कि कौन होगा वो खिलाड़ी और क्यों कंगारूओं के लिए बन सकता है सिरदर्द।
अब होगी असली टक्कर
जब दुनिया की दो सबसे बड़ी टीमें आमने-सामने हों तो उसका आनंद ही अलग होता है। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा ऐसा ही होने वाला है। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान होने वाला है जहां एक गजब की सरप्राइज एंट्री आपको दिखेगी।
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर 2024 से शुरू हो रहा है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ ये टूर 7 जनवरी 2025 को जाकर खत्म होगा। इतने कठिन और लंबे ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारत को एक मजबूत टीम का चयन करना होगा।
पहले या दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं रोहित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले या दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में कौन कप्तान बनेगा ये स्पष्ट नहीं है लेकिन इतना तय है कि टीम रोहित की मर्जी से ही चुनी जाएगी, जिसका ऐलान अगले कुछ दिनों में कभी भी किया जा सकता है।
इस बार भी ऑस्ट्रेलिया जाएगा नया खिलाड़ी
टीम इंडिया जब भी ऑस्ट्रेलिया जाती है तो चयनकर्ता टीम में एक सरप्राइज एंट्री जरूर कराते हैं। एक ऐसा खिलाड़ी जिसको ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कम खेला हो या फिर टेस्ट फॉर्मेट में कभी भी ना खेला हो। ऐसे में खबरें हैं कि रोहित शर्मा भी एक नए खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ले जाने वाले हैं।
मयंक यादव कंगारुओं की नींद उड़ाएंगे
वो खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि भारत के नए तेजतर्रार युवा गेंदबाज मयंक यादव हैं। पहले उन्होंने आईपीएल में 156.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके खलबली मचाई और उसके बाद हाल में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी कर लिया। अब बारी है टेस्ट क्रिकेट की।
क्यों तुरुप का इक्का साबित होंगे मयंक
ऑस्ट्रेलिया में मंयक यादव टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। लाल बॉल से अब तक किसी ऑस्ट्रेलियाई ने उनके तेवर नहीं देखे हैं। ऑस्ट्रेलिया में अधिकतर मैदानों में पिचें तेज गेंदबाजों के लायक बनाई जाने की प्रथा है, ऐसे में एक छोर से बुमराह और दूसरे छोर से मयंक सबको दंग कर देंगे।
इन कारणों से पहले ही टेस्ट में उतरेंगे मयंक
सिर्फ टीम में जगह देना भर नहीं, बल्कि सूत्रों के मुताबिक मयंक यादव को सीरीज के पहले ही टेस्ट में उतारा जा सकता है। इसके पीछे तीन बड़ी वजह हैं। पहली वजह कि मौजूदा समय में वो भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज हैं, दूसरी वजह कि पहला टेस्ट दुनिया की सबसे तेज पिच यानी पर्थ में होने जा रहा है और तीसरी वजह शमी का अब तक पूरी तरह से फिट ना होना।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited