Test में इस साल सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कमान संभालने वाले कप्तान, टॉप पर हिटमैन
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा मैचों में किन देश के कप्तान ने कप्तानी की है।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 7 मुकाबले में जीत और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम को उनकी कप्तानी में 4 मुकाबले में जीत और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
धनंजय डी सिल्वा
श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मुकाबले में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
नजमुल हुसैन शान्तो
बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले चौथे कप्तान हैं। उन्होंने इस साल कुल 8 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 2 मुकाबले में जीत और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
क्रैग ब्रैथवेट
वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले पांचवें कप्तान हैं। उन्होंने इस साल कुल 7 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को एक मुकाबले में जीत, 5 मुकाबले में हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
सुबह इतने बजे जगते हैं मुकेश अंबानी, उठते ही ये काम करने का है Routine.. करोड़ों के मालिक की ऐसी गजब है डाइट
ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर जमकर बरसता है विराट का बल्ला
गंभीर की जगह ये दिग्गज बन सकता है टेस्ट टीम का नया हेड कोच
पति डोनाल्ड ट्रंप से उम्र में इतनी छोटी हैं मेलानिया.. Age Difference जान फटी रह जाएंगी आँखें, दूसरी बीवी से भी थे इतने बड़े
Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल, अब इस कार से मारेंगी टशन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited