Test में इस साल सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कमान संभालने वाले कप्तान, टॉप पर हिटमैन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी थी, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा मैचों में किन देश के कप्तान ने कप्तानी की है।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 7 मुकाबले में जीत और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

02 / 05
Share

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम को उनकी कप्तानी में 4 मुकाबले में जीत और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

03 / 05
Share

धनंजय डी सिल्वा

श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मुकाबले में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

04 / 05
Share

नजमुल हुसैन शान्तो

बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले चौथे कप्तान हैं। उन्होंने इस साल कुल 8 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को 2 मुकाबले में जीत और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

05 / 05
Share

क्रैग ब्रैथवेट

वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले पांचवें कप्तान हैं। उन्होंने इस साल कुल 7 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम को एक मुकाबले में जीत, 5 मुकाबले में हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।