IPL 2025 में रनों की रेस में टकराएंगे ये 3 बल्लेबाज, बेहद करीब हैं आंकड़े

IPL 2025 Most Runs Race: आईपीएल 2025 में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बीच रनों की रेस देखने को मिलने वाली है। ये तीनों ही बल्लेबाज दिग्गज हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इन खिलाड़ियों के बीच सालों से रनों की टक्कर देखने को मिली है, जो इस बार और भी करारी होने वाली है।

01 / 05
Share

आईपीएल 2025 होगा बेहद दिलचस्प

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वें सीजन कई मायनों में दिलचस्प होने वाला है। सबसे पहले तो देखना ये होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में जाने वाला है क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन की बारी है जहां अधिकतर खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ ये भी देखना होगा कि कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है।

02 / 05
Share

टूर्नामेंट में 3 खिलाड़ियों के बीच रनों की रेस

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर विराट कोहली 8004 रनों के साथ काफी आगे हैं, लेकिन उनके बाद इस सूची में मौजूद तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके आंकड़े आपस में बहुत करीब हैं। इन्हीं तीनों के बीच दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर के लिए गजब की रनों की रेस देखने को मिलेगी। आपको भी बताते हैं इन तीनों के बारे में।

03 / 05
Share

शिखर धवन तीसरे स्थान पर

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन दर्ज करने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं। हाल में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन आईपीएल में वो खेलेंगे, अभी ये निश्चित नहीं है कि वो कौन सी टीम से खेलेंगे लेकिन खेलेंगे जरूर। उनके 222 आईपीएल मैचों में 6769 रन हैं।

04 / 05
Share

धवन से आगे निकलना चाहेंगे रोहित शर्मा

लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा जो किस आईपीएल टीम से इस बार खेलेंगे ये अभी साफ नहीं है लेकिन उनके अंदर भी रनों की भूख होगी। रोहित ने अब तक 257 मैचों में 6628 रन बनाए हैं और वो शिखर धवन से सिर्फ 141 रन पीछे हैं।

05 / 05
Share

डेविड वॉर्नर देंगे धवन और रोहित को चुनौती

वहीं चौथे स्थान पर मौजूद हैं ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जिनके 184 आईपीएल मैचों में 6565 रन हैं और वो आईपीएल 2025 में धवन और रोहित दोनों को चुनौती देंगे। वॉर्नर इस समय रोहित शर्मा से सिर्फ 63 रन पीछे हैं, जबकि शिखर धवन से वो 204 रन पीछे हैं।