CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर कोहली

Most Run Against CSK: 17 साल बाद चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली आरसीबी ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसमें एक रिकॉर्ड विराट कोहली का था जो अब सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन से बल्लेबाज शामिल हैं।

चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
01 / 07

चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। टॉप-5 बल्लेबाजों में केवल एक बल्लेबाज विदेशी है, जिसने इस टीम के खिलाफ ठीक-ठाक रन बनाए हैं।

टॉप पर किंग कोहली
02 / 07

टॉप पर किंग कोहली

चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर किंग कोहली का नाम है।कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 33 पारी में 38.11 की औसत से 1,067 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन है।

धवन को छोड़ा पीछे
03 / 07

धवन को छोड़ा पीछे

शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दम पर शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया जो चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर थे।

नंबर दो पर खिसके धवन
04 / 07

नंबर दो पर खिसके धवन

अब इस लिस्ट में शिखर धवन नंबर दो पर खिसक गए हैं। धवन ने 29 पारी में 1,057 रन बनाए हैं। धवन आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं।

रोहित शर्मा
05 / 07

रोहित शर्मा

लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 35 पारी में सीएसके के खिलाफ 896 रन बनाए हैं।

नंबर 4 पर डीके
06 / 07

नंबर 4 पर डीके

नंबर 4 पर दिनेश कार्तिक हैं। कार्तिक ने 31 पारी में चेन्नई के खिलाफ 727 रन बनाए हैं। इस सीजन वह आरसीबी के लिए कोचिंग कर रहे हैं।

नंबर 5 पर डेविड वॉर्नर
07 / 07

नंबर 5 पर डेविड वॉर्नर

लिस्ट में 5वें नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं। वह इस लिस्ट में इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं। सीएसके के खिलाफ वॉर्नर ने 21 पारी में 696 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited