IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज

​IPL Most Ducks: इंडियन प्रीमियर लीग को 17 साल हो गए हैं और इसके 18वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट में शुरुआत से ही बल्लेबाजों का जोर रहा है और उन्होंने खूब रन बनाए हैं। हालांकि ये बैटर हमेशा कमाल नहीं कर पाते हैं और गेंदबाज अपनी चालाकी से उन्हें झटका दे देते हैं और बिना रन बनाए ही उन्हें पवेलियन जाना पड़ता है। आइए जानते हैं कि आईपीएल के सबसे बडे़ डकवीर कौन हैं।


01 / 05
Share

ग्लेन मेक्सवेल

आरसीबी के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवेल आईपीएल के इतिहास में 18 बार डक पर आउट हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम के आगे ये शर्मनाक रिकॉर्ड चौंकाने वाला है।

02 / 05
Share

दिनेश कार्तिक

आरसीबी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 18 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

03 / 05
Share

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे समय तक इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने पास रखा था। वे 17 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

04 / 05
Share

पीयूष चावला

आईपीएल के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक पीयूष चावला को बेहद कम बार बल्लेबाजी मिली है लेकिन इसमें भी वे 16 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

05 / 05
Share

सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने वाले सुनील नरेन भी 16 बार डक पर आउट हो चुके हैं।