IPL 2025 से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी MI, रोहित को लेकर बड़ा खुलासा

​Mumbai Indians IPL 2025 Retention list: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले होने वाले रिटेंशन को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। आईपीएल से पहले सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस की टीम को लेकर हो रही है। स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम किन प्लेयर्स को रिटेन करेगी इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिससे टीम के फैंस को बेहद खुशी होने वाली है।


01 / 05
Share

हार्दिक पांड्या

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन करने जा रही है। हालांकि इसमें ये खुलासा नहीं किया गया है कि वे कितने करोड़ रुपए में रिटेन होंगे।

02 / 05
Share

सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस की टीम अपने स्टार खिलाड़ी और भारत के टी20ई कप्तान को एक बार फिर से रिटेन करने जा रही है। सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं और अगर टीम कप्तान बदलना चाहे तो वे बड़े उम्मीदवार हो सकते हैं।

03 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत हैं और उनके बिना टीम के बारे में सोचना भी गलत हो सकता है। मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें जरूर रिटेन करने वाली है।

04 / 05
Share

रोहित शर्मा

आईपीएल ऑक्शन से पहले लगातार रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ने की चर्चाएं चल रही है हालांकि इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ऐसा नहीं होने जा रहा है और टीम अपने पूर्व कप्तान का साथ नहीं छोड़ने वाली है। हालांकि रोहित को दोबारा कप्तानी मिलेगी कि नहीं इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

05 / 05
Share

टिम डेविड

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम अपने विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को आरटीएम के तहत दोबारा खरीद सकती है।