T20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-2 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

IND vs BAN, Five Indian Players Most matches in T20: भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांच मुकाबला जा रही है। टीम इंडिया ने टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा ली है। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में 86 रन से जीत मिली थी। अब टीम की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है। वहीं, आज जानते हैं कि टी20 में सबसे ज्यादा किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। इस लिस्ट के टॉप-2 खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।

रोहित शर्मा
01 / 05

रोहित शर्मा

भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 2007 से 2024 के बीच 159 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4231 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय हैं।

विराट कोहली
02 / 05

विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 2010 से 2024 के बीच कुल 125 मैच खेले हैं। उन्होंने 4188 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं।

हार्दिक पंड्या
03 / 05

हार्दिक पंड्या

बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2016 से अभी तक 103 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1562 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरी भारतीय हैं।

एमएस धोनी
04 / 05

एमएस धोनी

विकेट के पीछे से मैच का रास्ता बदल देने वाले एमएस धोनी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 2006 से 2019 के बीच कुल 98 मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 1617 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे भारतीय हैं।

भुवनेश्वर कुमार
05 / 05

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कई सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2012 से 2022 के बीच कुल 87 मैच खेले हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited