T20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-2 खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

IND vs BAN, Five Indian Players Most matches in T20: भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांच मुकाबला जा रही है। टीम इंडिया ने टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा ली है। तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में 86 रन से जीत मिली थी। अब टीम की नजर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर है। वहीं, आज जानते हैं कि टी20 में सबसे ज्यादा किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। इस लिस्ट के टॉप-2 खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 2007 से 2024 के बीच 159 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4231 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय हैं।

02 / 05
Share

विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 2010 से 2024 के बीच कुल 125 मैच खेले हैं। उन्होंने 4188 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं।

03 / 05
Share

हार्दिक पंड्या

बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2016 से अभी तक 103 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1562 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरी भारतीय हैं।

04 / 05
Share

एमएस धोनी

विकेट के पीछे से मैच का रास्ता बदल देने वाले एमएस धोनी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने 2006 से 2019 के बीच कुल 98 मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 1617 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे भारतीय हैं।

05 / 05
Share

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कई सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2012 से 2022 के बीच कुल 87 मैच खेले हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय हैं।