IPL 2025 के लिए अब इस टीम के पास है सबसे लाजवाब बैटिंग लाइन अप

Best Batting Line-Up In IPL 2025: कुछ ही दिन पहले जेद्दा में आयोजित हुए आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों को खरीदा गया और इसी के साथ सभी टीमों ने अगले सीजन के लिए अपना खेमा तैयार कर लिया है। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा रहता है ऐसे में सबसे ज्यादा कीमत भी इस बार बल्लेबाजों को ही मिलती नजर आई। कई टीमें शानदार रणनीति के साथ नीलामी में उतरी थीं और मुंबई इंडियंस भी उनमें से एक थी। पिछले आईपीएल सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन के दर्द ने उन्हें टीम में बड़े बदलाव करने पर मजबूर किया और अब उनके पास आईपीएल 2025 का सर्वश्रेष्ठ बैटिंग लाइन-अप है। कौन-कौन से बल्लेबाज उनकी टीम में मौजूद हैं, यहां देखिए सभी बड़े नाम।

01 / 07
Share

मुंबई इंडियंस के पास बेस्ट बल्लेबाज

आईपीएल 2025 के ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस वो टीम बन गई है जिसके पास आगामी सीजन के लिए सभी 10 टीमों में बेस्ट बैटिंग लाइन अप है। टीम में एक से एक बल्लेबाज मौजूद हैं। हम यहां उनकी नए अंदाज में तैयार की गई टीम के कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम आपको बताते हैं।

02 / 07
Share

रोहित शर्मा और विल जैक्स

मुंबई इंडियंस के पास भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा मौजूद हैं जिनको ओपनर के तौर पर इस बार इंग्लैंड के धुआंधार बल्लेबाज विल जैक्स का साथ मिलेगा जिनको नीलामी में मुंबई ने 5.25 करोड़ में खरीदा है।

03 / 07
Share

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा

रोहित और जैक्स के बाद बल्लेबाजी करने उतरेंगे भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और हाल में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगाने वाले तिलक वर्मा। इन दोनों को मुंबई ने ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था।

04 / 07
Share

हार्दिक पांड्या और नमन धीर

इसके बाद भी मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर और मजबूत होता जाता है क्योंकि सूर्यकुमार और तिलक के बाद बल्लेबाजी करने उतरेंगे दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके बाद नंबर आता है शानदार बल्लेबाज नमन धीर का जिनको मुंबई ने 5.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।

05 / 07
Share

रोबिन मिंज का दिखेगा दम

मुंबई की प्लेइंग 11 में लोअर ऑर्डर कब शुरू होगा इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल हो गया है क्योंकि हार्दिक और नमन धीर के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन मिंज अपना दम दिखाने उतरेंगे। पिछली बार वो एक्सीडेंट की वजह से अपना पहला आईपीएल नहीं खेल सके थे, लेकिन इस बार ये बल्लेबाज मुंबई में जान फूंकेगा।

06 / 07
Share

मिचेल सैंटनर उड़ाएंगे चौके-छक्के

सात बल्लेबाजों के बाद भी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में बल्लेबाजी की क्षमता रखने वालों की फेहरिस्त समाप्त नहीं होगी क्योंकि आठवें नंबर पर न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर आएंगे जो एक बेहतरीन स्पिनर ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं और लंबे शॉट्स लगाने की क्षमता उनमें मौजूद है।

07 / 07
Share

दीपक चाहर भी कर लेते हैं बल्लेबाजी

सिर्फ यही नहीं, उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हुआ नया नाम हैं दीपक चाहर जिनको मुंबई ने 9.25 करोड़ में खरीदा है। वैसे तो वो एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। इन सभी बल्लेबाजों के अलावा मुंबई के पास बेंच पर भी रेयान रिकेलटन सहित कई अन्य युवा बल्लेबाज भी अपने मौके के लिए तैयार रहेंगे।