IPL 2025 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियन्स ने इन 5 प्लेयर्स को किया रिटेन

Mumbai Indians IPL 2025 Retention list: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन्ड प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। 31 अक्तूबर को रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने की आखिरी तिथि थी। टीमें अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को कुल 75 करोड़ रुपये की राशि में रिटेन कर सकती थीं। विदेशी या विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोई सीमा नहीं थी। ऐसे में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने पांच भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। पांचों ही खिलाड़ी कैप्ड हैं और उसके पास नीलामी के दौरान एक आरटीएम कार्ड यूज करने मौका है। आइए जानते हैं मुंबई पलटन ने किन खिलाड़ियों को किया है रिटेन और उसके पर्स में बचे हैं नीलामी में शिरकत करने के लिए कितनी राशि?

01 / 06
Share

जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियन्स ने सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन करने का फैसला किया है। बुमराह शुरुआत से ही मुंबई इंडियन्स के सदस्य थे। ऐसे में वो आगे भी टीम के साथ बने रहेंगे।

02 / 06
Share

रोहित शर्मा

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स के साथ अगले तीन सीजन तक बने रहेंगे। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स को 16.30 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर रिटेन किया है। ऐसे में उनके टीम से अलग होने की अटकलों पर विराम लग गया है।

03 / 06
Share

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार को भी मुंबई इंडियन्स फ्रेंचाइजी ने अपने साथ बनाए रखने का फैसला 16.35 करोड़ की कीमत पर किया है। सूर्या को रिटेन किए जाने की संभावना सबसे ज्यादा थी।

04 / 06
Share

हार्दिक पांड्या

पिछले सीजन गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर मुंबई इंडियन्स में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या टीम के साथ बने रहेंगे। हार्दिक पांड्या को रिटेन करने के एवज में मुंबई 16.35 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। हार्दिक ही नए सीजन में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

05 / 06
Share

तिलक वर्मा

टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके तिलक वर्मा ने पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियन्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियन्स ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम में तिलक को बनाए रखा है और इसके एवज में उन्हें 8 करोड़ रुपये दिए हैं।

06 / 06
Share

नीलामी के लिए बचे 45 करोड़

मुंबई इंडियन्स ने पांच भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में नीलामी में भाग लेने के लिए उसे खाते में कुल 45 करोड़ रुपये शेष बचे हैं। इस राशि से मुंबई को 8 विदेशी सहित कुल 20 खिलाड़ियों की खरीदारी करनी है। ये काम महेला जयवर्धने एंड टीम के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि उसके पास केवल एक गेंदबाज है।