IPL 2025 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियन्स ने इन 5 प्लेयर्स को किया रिटेन
Mumbai Indians IPL 2025 Retention list: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन्ड प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। 31 अक्तूबर को रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने की आखिरी तिथि थी। टीमें अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को कुल 75 करोड़ रुपये की राशि में रिटेन कर सकती थीं। विदेशी या विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की कोई सीमा नहीं थी। ऐसे में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने पांच भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। पांचों ही खिलाड़ी कैप्ड हैं और उसके पास नीलामी के दौरान एक आरटीएम कार्ड यूज करने मौका है। आइए जानते हैं मुंबई पलटन ने किन खिलाड़ियों को किया है रिटेन और उसके पर्स में बचे हैं नीलामी में शिरकत करने के लिए कितनी राशि?
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियन्स ने सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन करने का फैसला किया है। बुमराह शुरुआत से ही मुंबई इंडियन्स के सदस्य थे। ऐसे में वो आगे भी टीम के साथ बने रहेंगे।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स के साथ अगले तीन सीजन तक बने रहेंगे। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स को 16.30 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर रिटेन किया है। ऐसे में उनके टीम से अलग होने की अटकलों पर विराम लग गया है।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार को भी मुंबई इंडियन्स फ्रेंचाइजी ने अपने साथ बनाए रखने का फैसला 16.35 करोड़ की कीमत पर किया है। सूर्या को रिटेन किए जाने की संभावना सबसे ज्यादा थी।
हार्दिक पांड्या
पिछले सीजन गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़कर मुंबई इंडियन्स में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या टीम के साथ बने रहेंगे। हार्दिक पांड्या को रिटेन करने के एवज में मुंबई 16.35 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। हार्दिक ही नए सीजन में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
तिलक वर्मा
टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके तिलक वर्मा ने पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियन्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियन्स ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम में तिलक को बनाए रखा है और इसके एवज में उन्हें 8 करोड़ रुपये दिए हैं।
नीलामी के लिए बचे 45 करोड़
मुंबई इंडियन्स ने पांच भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में नीलामी में भाग लेने के लिए उसे खाते में कुल 45 करोड़ रुपये शेष बचे हैं। इस राशि से मुंबई को 8 विदेशी सहित कुल 20 खिलाड़ियों की खरीदारी करनी है। ये काम महेला जयवर्धने एंड टीम के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि उसके पास केवल एक गेंदबाज है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited