इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

​Team India Strongest Playing XI for 1st ODI vs England: अगले महीने से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की बेहतर तैयारी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। ये श्रृंखला भारत के लिए बेहद जरूरी होने वाली है और टीम इसमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाना चाहेगी। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि पहले वनडे मैच में टीम की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।


01 / 05
Share

व​नडे से पहले टी20 सीरीज का आयोजन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली महत्वपूर्ण वनडे सीरीज से पहले इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का आयोजन किया जाने वाला है। इसकी शुरुआत 22 जनवरी 2025 से होने वाली है। इस श्रृंखला में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में उतरने वाली है।

02 / 05
Share

​नागपुर में होगा पहला वनडे

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच का आयोजन नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैदान पर रनों की बरसात होती है और मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होने वाली है।

03 / 05
Share

कहां देख सकेंगे लाइव

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। हालांकि इसके लिए सब्सक्रीप्शन होना जरूरी है।

04 / 05
Share

बु​मराह का खेलना मुश्किल

इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह का खेलना मुश्किल है। टीम चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें फिट रखने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें बाहर कर सकते हैं।

05 / 05
Share

ऐसी हो सकती है भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी