रोहित शर्मा या धोनी, कौन है IPL का सबसे सफल कप्तान
Most IPL Win As Captain: आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पास है। दोनों ने 17 साल के आईपीएल इतिहास में 5-5 बार यह ट्रॉफी उठाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों कप्तानों में सबसे ज्यादा जीत किसके नाम है। आइए जानते हैं कि 17 साल के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में टॉप-5 कप्तान कौन हैं।

सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान
सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में भारतीय कप्तानों का जलवा रहा है। न केवल ट्रॉफी जीतने में बल्कि मैच जीतने के मामले में भी भारतीय कप्तान आईपीएल में हावी रहे हैं। ट्रॉफी के मामले में धोनी और रोहित बराबरी पर खड़े हैं जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों को 5-5 बार चैंपियन बनाया है।

मैच जीतने में टॉप पर हैं धोनी
सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में थाला धोनी टॉप पर हैं। धोनी ने सबसे ज्यादा 226 मैच खेले हैं, जिसमें से 133 में उन्होंने जीत दर्ज की है। 91 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

नंबर दो पर हैं हिटमैन रोहित शर्मा
इस लिस्ट में नंबर दो पर हिटमैन रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 158 मैच में 87 में जीत दर्ज की है, जबकि 67 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 4 मुकाबला टाई रहा है।

नंबर 3 पर हैं विराट कोहली
इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। बतौर कप्तान विराट ने 143 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 66 में उन्हें जीत मिली है। 70 मुकाबले में विराट को हार का सामना करना पड़ा है।

गौतम गंभीर चौथे पायदान पर
लिस्ट में गौतम गंभीर चौथे पायदान पर हैं। केकेआर को दो ट्रॉफी दिलाने वाले गंभीर ने 129 मुकाबलों में 71 में जीत दर्ज की है। 57 मुकाबलों में गंभीर को हार का सामना करना पड़ा है।

लिस्ट में पहले विदेशी कप्तान वॉर्नर
इस लिस्ट में पहले विदेशी कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 83 मैच में 40 में जीत दर्ज की है जबकि 41 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

हमको अपने खिलाड़ी 26 मई तक वापस चाहिए, आ गया इस देश का आदेश और बुरी फंसी 6 IPL टीमें

सिंपल, स्ट्रॉन्ग, स्टाइलिश: 2025 में ये नोकिया फोन हैं बेस्ट

कौन हैं UPSC के नए चेयरमैन अजय कुमार, जानें कब बने थे IAS

हाथ में रंग बिरंगा तोता पकड़े कान्स पहुंची उर्वशी, चम चम करती ड्रेस देख सब हैरान

वास्तु अनुसार सोने की सही दिशा: सिर और पैर किस तरफ रखें?

बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, अब बुलेटप्रूफ कार भी रहेगी सिक्योरिटी का हिस्सा

गर्मी की छुट्टी में वैष्णो देवी के दर्शन का है प्लान तो देखें IRCTC का ये पैकेज, सस्ते में पूरी होगी धार्मिक यात्रा

जो छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं; भारत-पाक तनाव के बीच गरजे सीएम योगी

कर्ज की राह पर युवा! लोन लेने की औसत आयु 21 साल घटी, जानें कारण

आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा आज से शुरू, जानें क्या है पूरा रूट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited