​रोहित शर्मा या धोनी, कौन है IPL का सबसे सफल कप्तान ​

​Most IPL Win As Captain: आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पास है। दोनों ने 17 साल के आईपीएल इतिहास में 5-5 बार यह ट्रॉफी उठाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों कप्तानों में सबसे ज्यादा जीत किसके नाम है। आइए जानते हैं कि 17 साल के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में टॉप-5 कप्तान कौन हैं।

01 / 06
Share

सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान

सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में भारतीय कप्तानों का जलवा रहा है। न केवल ट्रॉफी जीतने में बल्कि मैच जीतने के मामले में भी भारतीय कप्तान आईपीएल में हावी रहे हैं। ट्रॉफी के मामले में धोनी और रोहित बराबरी पर खड़े हैं जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों को 5-5 बार चैंपियन बनाया है।

02 / 06
Share

मैच जीतने में टॉप पर हैं धोनी

सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में थाला धोनी टॉप पर हैं। धोनी ने सबसे ज्यादा 226 मैच खेले हैं, जिसमें से 133 में उन्होंने जीत दर्ज की है। 91 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

03 / 06
Share

नंबर दो पर हैं हिटमैन रोहित शर्मा

इस लिस्ट में नंबर दो पर हिटमैन रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 158 मैच में 87 में जीत दर्ज की है, जबकि 67 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 4 मुकाबला टाई रहा है।

04 / 06
Share

नंबर 3 पर हैं विराट कोहली

इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। बतौर कप्तान विराट ने 143 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 66 में उन्हें जीत मिली है। 70 मुकाबले में विराट को हार का सामना करना पड़ा है।

05 / 06
Share

गौतम गंभीर चौथे पायदान पर

लिस्ट में गौतम गंभीर चौथे पायदान पर हैं। केकेआर को दो ट्रॉफी दिलाने वाले गंभीर ने 129 मुकाबलों में 71 में जीत दर्ज की है। 57 मुकाबलों में गंभीर को हार का सामना करना पड़ा है।

06 / 06
Share

लिस्ट में पहले विदेशी कप्तान वॉर्नर

इस लिस्ट में पहले विदेशी कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 83 मैच में 40 में जीत दर्ज की है जबकि 41 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।