T20 इतिहास के सिक्सर किंग, टॉप पर है ये भारतीय बल्लेबाज
Most Six in T20 Format: टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाज क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की कोशिश में जुट जाता है। यही वजह है कि टी20 में लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं कि टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के कि पांच बल्लबाजों के नाम है और इस टॉप-5 में कितने भारतीय बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा
टी20 को अलविदा कह चुके भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। उन्होंने 159 मैचों में कुल 205 छक्के लगाए हैं।
मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रहे मार्टिन गप्टिल टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 122 मैचों में कुल 173 छक्के जड़े हैं।
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 103 मैचों में कुल 148 छक्के जड़े हैं।
जोस बटलर
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 129 मैचों में कुल 146 छक्के जड़े हैं।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 78 मैचों में कुल 137 छक्के जड़े हैं।
23 रन से फेरारी चूक गए जूनियर सहवाग आर्यवीर
प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर
प्यार के पाठशाला सरीखी है रेखा की लव लाइफ, इश्क में डूब कर उबरना सिखाती हैं उमराव जान
गंभीर बीमारियों का इशारा करता है जीभ का बदलता रंग, अनदेखा करना सेहत को पड़ सकता है भारी
Recall: 3 दिन तक फ्लैट में सड़ती रही परबीन बॉबी की लाश, काली पड़ गई थीं पैर की उंगलियां... एक्स-बॉयफ्रेंड ने करवाया अंतिम संस्कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited