T20 World Cup 2024 की ऐसी है आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट, इन प्लेयर्स को मिली जगह
आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया। 12 सदस्यीय टीम में सबसे ज्यादा 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा टीम में सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाले अफगानिस्तानी टीम के 3 खिलाड़ियों को शामिल किया है। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के अलावा उपविजेता दक्षिण अफ्रीका का एक-एक खिलाड़ी टीम में जगह हासिल करने में सफल रहा है। टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली 20 टीमों में से 15 के एक भी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है। जानिए आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में कौन से खिलाड़ी हैं शामिल और उनका कैसा रहा टूर्नामेंट में प्रदर्शन?
रोहित शर्मा:
टीम इंडिया को खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने 8 मैच की 8 पारियों में 36.71 के औसत और 156.70 के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। रोहित ने 3 अर्धशतक जड़े। 92 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली।
रहमानुल्लाह गुरबाज:
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज टूर्नामेंट के सबसे सफल बैटर रहे। गुरबाज ने 8 मैच की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.12 के औसत और 124.33 के स्ट्राइकरेट से 281 रन बनाए। गुरबाज ने 3 अर्धशतक जड़े। 80 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
निकोलस पूरन:
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 7 मैच की 7 पारियों में 38 के औसत और 146.15 के स्ट्राइकरेट से 228 रन बनाए। पूरन ने इस विश्व कप की सबसे बड़ी 98 रन की पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव:
सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप में 2 अर्धशतकीय पारियों के साथ 8 मैच की पारियों में 28.42 के औसत और 135.37 के स्ट्राइकरेट से 199 रन बनाए। एक बार वो टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
मार्कस स्टोइनिस:
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने विश्व कप में खेले 7 मैच की 6 पारियों में 10 विकेट 15.10 के औसत से चटकाए। इसके अलावा बल्लेबाजी में 169 रन 42.25 के औसत और 164 के स्ट्राइकरेट से बनाए।
हार्दिक पांड्या:
टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका आखिरी ओवर में 16 रन बचाकर की। हार्दिक ने टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान दिया। हार्दिक ने 8 मैच में 11 विकेट 17.36 के औसत से चटकाए। वहीं 144रन 48 के औसत और 151.57 के स्ट्राइक रेट से बनाए। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।और पढ़ें
अक्षर पटेल:
अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी और बांए हाथ की गेंदबाजी के बल पर टूर्नामेंट में 92 रन बनाए और 9 विकेट चटकाए। कप्तान ने उनका इस्तेमाल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लोटर का किया। फाइनल में अक्षर ने 47 रन की अहम पारी खेली और सेमीफाइनल में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
राशिद खान:
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान टी20 विश्व कप 2024 के सबसे सफल स्पिनर रहे। राशिद ने 8 मैच की 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 12.78 के औसत और 6.17 की इकोनॉमी के साथ 14 विकेट चटकाने में सफल रहे। 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में किया।
जसप्रीत बुमराह:
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में 8 मैच में 15 विकेट 8.26 के औसत और 4.17 की इकोनॉमी के साथ लिए। 7 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। बुमराह टूर्नामेंट के सबसे कंजूस और तीसरे सबसे सफल बॉलर रहे।
अर्शदीप सिंह:
भारत के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से विरोधियों के दांत खट्टे कर दिए। अर्शदीप ने 8 मैच की 8 पारियों में 12.64 के औसत और 7.16 की इकोनॉमी के साथ 17 विकेट अपने नाम किए। 9 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। विकेटों की रेस में अर्शदीप साझा रूप से नंबर वन रहे।
फज़लहक फारूक़ी:
अफगानिस्तान के बांए हाथ के युवा पेसर फज़लहक फारूकी ने अपनी तेज गेंदबाजी से कोहराम मचाते हुए 7 मैच की 7 पारियों में 17 विकेट 9.41 के औसत और 6.31 की इकोनॉमी के साथ लिए। वो साझा रूप से टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे। 9 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
एनरिक नॉर्खिया(12वां खिलाड़ी)
दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया को टीम में बतौर बारहवां खिलाड़ी शामिल किया गया है। नॉर्खिया द. अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 13.40 के औसत और 5.74 की इकोनॉमी के साथ 15 विकेट लिए।
ये तिल होते हैं भाग्यशाली, बना देते हैं करोड़पति
Nov 24, 2024
साल 2025 के लकी मूलांक
Nov 24, 2024
फेफड़ों की गंदगी को चुटकियों में साफ करेगी ये हर्बल चाय, प्रदूषण के असर को भी करती है कम, खुलकर आती है सांस
अनारकली पहन बड़ी दीदी बनीं करिश्मा कपूर.. बहन करीना की साड़ी से यूं किया मैच, जूती-झुमकी भी सुपरहिट
तेज दिमाग है तो पांच सेकंड में E ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे सुपर चैंपियन
मंगल और शनि मिलकर बनाएंगे षडाष्टक योग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
India vs China stock market: खत्म हुआ चीन का खेल! 'भारतीय शेयर बेचो, चीन का खरीदो' का अब कितना असर; विदेशी निवेशक लौटेंगे?
महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर भड़के संजय राउत; लगा दिया ये गंभीर आरोप
IPL Mega Auction 2025 Live Streaming: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का सीधा लाइव प्रसारण आज, इंडियन प्रीमियर लीग का देखें लाइव टीवी टेलीकास्ट
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 6 IPO, सभी होंगे SME, पैसा रखें तैयार
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited