ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इन 4 सीनियर खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

IND vs AUS: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट भविष्य का फैसला करेगा। रिपोर्ट की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद इन खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया गया है।

चार खिलाड़ियों को मिला है अल्टीमेटम
01 / 05

चार खिलाड़ियों को मिला है अल्टीमेटम

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खास है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को कम से कम 4 मैच जीतने हैं। अगर ऐसा करने में टीम नाकाम रहती है तो विराट-रोहित सहित इन 4 खिलाड़ियों का यह अंतिम दौरा हो सकता है।

रवींद्र जडेजा
02 / 05

रवींद्र जडेजा

उन 4 खिलाड़ियों में पहला नाम जडेजा का है। बीसीसीआई के एक सूत्र न बताया कि न्यूजीलैंड सीरीज में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और कुछ खिलाड़ियों से बात हुई है जिसमें इन खिलाड़ियों को साफ-साफ कह गया है।

विराट कोहली
03 / 05

विराट कोहली

पीटीआई को बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई तो सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिरनी तय है।

रोहित शर्मा
04 / 05

रोहित शर्मा

तीसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। फिलहाल टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित ने भी माना था कि बतौर कप्तान उनके लिए यह सबसे खराब दौर है।

अश्विन का हो सकता है आखिरी दौरा
05 / 05

अश्विन का हो सकता है आखिरी दौरा

अश्विन का नाम भी इस सूची में शामिल है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेल होने के बाद अगला जो इंग्लैंड का दौरा होगा उसमें ये चार खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसा बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited