ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इन 4 सीनियर खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

IND vs AUS: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 4 सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट भविष्य का फैसला करेगा। रिपोर्ट की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद इन खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया गया है।

01 / 05
Share

चार खिलाड़ियों को मिला है अल्टीमेटम

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खास है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को कम से कम 4 मैच जीतने हैं। अगर ऐसा करने में टीम नाकाम रहती है तो विराट-रोहित सहित इन 4 खिलाड़ियों का यह अंतिम दौरा हो सकता है।

02 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

उन 4 खिलाड़ियों में पहला नाम जडेजा का है। बीसीसीआई के एक सूत्र न बताया कि न्यूजीलैंड सीरीज में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और कुछ खिलाड़ियों से बात हुई है जिसमें इन खिलाड़ियों को साफ-साफ कह गया है।

03 / 05
Share

विराट कोहली

पीटीआई को बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई तो सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिरनी तय है।

04 / 05
Share

रोहित शर्मा

तीसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। फिलहाल टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित ने भी माना था कि बतौर कप्तान उनके लिए यह सबसे खराब दौर है।

05 / 05
Share

अश्विन का हो सकता है आखिरी दौरा

अश्विन का नाम भी इस सूची में शामिल है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेल होने के बाद अगला जो इंग्लैंड का दौरा होगा उसमें ये चार खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसा बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा है।