IPL से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 5 भारतीय, टॉप पर नहीं हैं विराट
इंडियन प्रीमियर लीग अपने 18वें सीजन में प्रवेश कर चुका है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा पैसे वाली टी20 लीग में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने जमकर पैसे कमाए हैं। कमाई करने वाले प्लेयर्स में टॉप पर पांच भारतीय खिलाड़ी हैं। जो तकरीबन हर सीजन में लीग का हिस्सा रहे हैं। विराट कोहली आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में विराट टॉप पर रही हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले 17 सीजन में किन भारतीय क्रिकेटरों ने की है है आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई?
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा आईपीएल 2008 से 2024 तक डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स के सदस्य रहे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने पांच खिताब जीते हैं। इस दौरान रोहित ने सबसे ज्यादा 178.6 करोड़ की कमाई की है।
एमएस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे पायदान पर एमएस धोनी हैं। धोनी साल 2008 से 2024 तक 15 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और दो सीजन पुणे सुपर जायंट्स के सदस्य रहे हैं। उन्होंने 17 सीजन में 176.8 करोड़ रुपये की कमाई आईपीएल से की है।
विराट कोहली
आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली साल 2008 से 2024 तक आरसीबी के लिए 17 सीजन खेले हैं और अबतक कुल 173.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। वो आईपीएल की शुरुआत से अबतक एक ही टीम के लिए खेलने वाले एकलौते प्लेयर हैं।
सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। रैना आईपीएल 2008 से 2022 तक 15 सीजन खेले। जिसमें 13 सीजन वो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयन्स के सदस्य रहे। इस दौरान उन्होंने 110.74 करोड़ रुपये लीग से कमाए थे।
रवींद्र जडेजा
आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पांचवें पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा है। जडेजा आईपीएल के पहले सीजन से अबतक राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयन्स के सदस्य रहे हैं। साल 2010 में उनपर एक साल का बैन लगा था। ऐसे में 16 सीजन में जडेजा ने कुल 109 करोड़ की कमाई की है।
दुनिया की वो अनोखी जगहें जहां ग्रैविटी नहीं करती काम
Nov 23, 2024
खाक हुई 1978 Porsche 911 Safari, रैली में गई थी 5 करोड़ की विंटेज कार
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
घर में ही शॉपिंग मॉल खोले बैठे हैं ये सितारे.. जूते-कपड़े रखने के लिए है चार कमरे बराबर जगह, Walking Wardrobe देख फटी रह जाएंगी आंखें
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited