IPL से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 5 भारतीय, टॉप पर नहीं हैं विराट

इंडियन प्रीमियर लीग अपने 18वें सीजन में प्रवेश कर चुका है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा पैसे वाली टी20 लीग में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने जमकर पैसे कमाए हैं। कमाई करने वाले प्लेयर्स में टॉप पर पांच भारतीय खिलाड़ी हैं। जो तकरीबन हर सीजन में लीग का हिस्सा रहे हैं। विराट कोहली आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में विराट टॉप पर रही हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले 17 सीजन में किन भारतीय क्रिकेटरों ने की है है आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई?

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा आईपीएल 2008 से 2024 तक डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स के सदस्य रहे हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने पांच खिताब जीते हैं। इस दौरान रोहित ने सबसे ज्यादा 178.6 करोड़ की कमाई की है।

02 / 05
Share

एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे पायदान पर एमएस धोनी हैं। धोनी साल 2008 से 2024 तक 15 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स और दो सीजन पुणे सुपर जायंट्स के सदस्य रहे हैं। उन्होंने 17 सीजन में 176.8 करोड़ रुपये की कमाई आईपीएल से की है।

03 / 05
Share

विराट कोहली

आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली साल 2008 से 2024 तक आरसीबी के लिए 17 सीजन खेले हैं और अबतक कुल 173.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। वो आईपीएल की शुरुआत से अबतक एक ही टीम के लिए खेलने वाले एकलौते प्लेयर हैं।

04 / 05
Share

सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से विख्यात सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। रैना आईपीएल 2008 से 2022 तक 15 सीजन खेले। जिसमें 13 सीजन वो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयन्स के सदस्य रहे। इस दौरान उन्होंने 110.74 करोड़ रुपये लीग से कमाए थे।

05 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पांचवें पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा है। जडेजा आईपीएल के पहले सीजन से अबतक राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयन्स के सदस्य रहे हैं। साल 2010 में उनपर एक साल का बैन लगा था। ऐसे में 16 सीजन में जडेजा ने कुल 109 करोड़ की कमाई की है।