IND vs ENG वनडे सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, 5 धुरंधरों का हुआ बंटाधार

Ranji Trophy 2025 return: 19 फरवरी 2025 से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी तैयारियों में जुट गए हैं। भारत को इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज चल रही है जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में अच्छी तैयारी के लिए इन प्लेयर्स ने रणजी ट्रॉफी खेलना का फैसला किया लेकिन कई बड़े धुरंधर फेल हो गए हैं। इसमेें वनडे के नंबर 2 और नंबर 3 बल्लेबाज भी शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
01 / 07

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा।

6 फरवरी से शुरू होगी सीरीज
02 / 07

6 फरवरी से शुरू होगी सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज 6 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये तैयारी के लिए बेहद जरूरी होने वाली है। टीम चाहेगी की बड़े खिलाड़ी फॉर्म में रहे लेकिन रणजी ट्रॉफी के राउंड 6 में 5 बड़े धुरंधर पहले ही फेल नजर आ रहे हैं।

रोहित का कमबैक प्लान फेल
03 / 07

रोहित का कमबैक प्लान फेल

रोहित शर्मा 10 साल बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे हालांकि वे बुरी तरह फेल रहे और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें उमर ने शिकार बनाया। रोहित पहले से ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

यशस्वी भी नहीं कर सके कमाल
04 / 07

यशस्वी भी नहीं कर सके कमाल

यशस्वी जायसवाल शानदार लय में हैं लेकिन रणजी में मुंबई के लिए खेलते हुए वे भी फेल रहे। यशस्वी जम्मू कश्मीर के खिलाफ केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए।

उप-कप्तान ने भी किया निराश
05 / 07

उप-कप्तान ने भी किया निराश

भारतीय वनडे टीम के नए उप-कप्तान शुभमन गिल ने भी रणजी में निराश किया। वे केवल 4 रन बनाकर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। गिल पंजाब के लिए रणजी मैच खेल रहे थे।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरे अय्यर
06 / 07

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरे अय्यर

भारतीय टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फेल रहे हैं। उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन केवल 11 रन ही बना पाए।

ऋषभ पंत 1 रन पर आउट
07 / 07

ऋषभ पंत 1 रन पर आउट

प्लेइंग 11 में अपनी जगह तलाश रहे ऋषभ पंत केवल 1 रन बनाकर ही आउट हो गए हैं। वे दिल्ली की टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे लेकिन आसानी से आउट हो गए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited