टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले मौजूदा भारतीय

Most Six for India in Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में भारत के दो युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़े और टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर 514 रन की कुल बढ़त के साथ ला खड़ा किया। दोनों प्लेयर्स ने तेजी से रन बनाए और अपनी पारी में कई गगनचुंबी छक्के भी जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले मौजूदा और सक्रिय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों में टॉप-5 में शामिल हो गया। आइए नजर डालते हैं टेस्ट में छक्के जड़ने में मामले बेस्ट मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों पर?

रोहित शर्मा
01 / 05

रोहित शर्मा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले मौजूदा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों में पहला नाम हिटमैन रोहित शर्मा का है। रोहित शर्मा ने अबतक खेले 60 टेस्ट की 103 पारियों में कुल 84 छक्क जड़े हैं। वो सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले सर्वकालिक भारतीय क्रिकेटर्स की सूची में वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे पायदान पर हैं। और पढ़ें

रवींद्र जडेजा
02 / 05

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मौजूदा भारतीय क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर्स में दूसरे पायदान पर हैं। अबतक करियर में खेले 73 टेस्ट की 106 पारियों में जडेजा ने कुल 66 छक्के जड़े हैं।

ऋषभ पंत
03 / 05

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में खेली 109 रन की पारी के दौरान 13 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके साथ ही पंत के नाम करियर में अबतक खेले 34 टेस्ट की 58 पारियों में कुल 59 छक्के दर्ज हैं।

यशस्वी जायसवाल
04 / 05

यशस्वी जायसवाल

युवा आतिशी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले सक्रिय भारतीय प्लेयर्स में चौथे पायदान पर हैं। जायसवाल ने अबतक खेले करियर के 10 टेस्ट मैच की 18 पारियों में कुल 29 छक्के जड़े हैं।

शुभमन गिल
05 / 05

शुभमन गिल

भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहल टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए 119 रन के दौरान 4 छक्के जड़े। इसके साथ ही गिल भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में पांचवें पायदान पर पहुंच गए। उनके खाते में 26 टेस्ट की 48 पारियों में 28 छक्के दर्ज हो गए हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited