IPL इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने वाले टॉप-5 प्लेयर

Oldest Player to hit IPL Century: इंडियन प्रीमियर लीग अपने 18वें सीजन में प्रवेश करने जा रही है। लीग के पिछले 17 साल के इतिहास में कई रिकार्ड बने और कई टूटे। आईपीएल आज दुनिया की सबसे ज्यादा धनवान और लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। टी20 क्रिकेट के शुरुआत से ही युवाओं का खेल बताया गया लेकिन इस खेल में समय के साथ अनुभवी खिलाड़ियों की अहमियत भी बढ़ती गई। ऐसे में आज हम नजर डालेंगे आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक उम्र में शतक जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों पर।

01 / 05
Share

एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है। गिलक्रिस्ट ने साल 2011 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 39 साल 184 दिन की उम्र में शतकीय कारनामा धर्मशाला में आरसीबी के खिलाफ किया था। उस मैच में उन्होंने 55 गेंद में 106 रन 8 चौके और 9 छक्के की मदद से बनाए थे।

02 / 05
Share

सनथ जयासूर्या

श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच सनथ जयासूर्या आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। साल 2008 में जयसूर्या ने मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए 38 साल 319 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शतक जड़ा था। उस मुकाबले में जयासूर्या ने 9 चौके और 11 छक्के की मदद से 48 गेंद में नाबाद 114* रन की पारी खेली थी।

03 / 05
Share

क्रिस गेल

क्रिकेट की दुनिया में यूनिवर्स बॉस के नाम से विख्यात वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक उम्र में शतक जड़ने वाले प्लेयर्स में तीसरे पायदान पर दर्ज है। गेल ने 38 साल 210 दिन की उम्र में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ साल 2018 में मोहाली में 63 गेंद में नाबाद 104* रन की पारी खेली थी।

04 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक उम्र में शतक जड़ने वाले भारतीय के रूप में दर्ज है। सचिन टूर्नामेंट में सर्वाधिक उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर है। सचिन ने मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए साल 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में कोच्ची टस्कर्स के खिलाफ 66 गेंद में 100* रन की पारी खेली थी। उस दिन सचिन तेंदुलकर की उम्र 37 साल 356 दिन थी।

05 / 05
Share

रोहित शर्मा

टीम इंडिया को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले और मुंबई इंडियन्स को पांच IPL खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा का नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने वाले प्लेयर्स में पांचवें स्थान पर है। रोहित शर्मा ने साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 63 गेंद में नाबाद 105 रन की पारी खेली थी। रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के जड़े थे। जिस दिन रोहित ने ये शतकीय पारी खेली थी उनकी उम्र 36 साल 350 दिन थी।