T20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले 5 भारतीय, संजू भी शामिल हुए

Most Ducks By An Indian In T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली लेकिन इसी के साथ टीम के ओपनर संजू सैमसन का नाम एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गया। संजू सैमसन दो लगातार टी20 शतक के बाद अब लगातार दो बार शून्य पर आउट हो गए जिसके साथ ही उनका नाम सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है। कौन हैं ये पांच भारतीय बल्लेबाज, यहां जानिए।

01 / 06
Share

शून्य पर आउट होने की रिकॉर्ड लिस्ट

यहां पर आपको हम उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। संजू सैमसन इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ये हैं वो 5 खिलाड़ी।

02 / 06
Share

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा का, जिनके नाम इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 बार डक आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है।

03 / 06
Share

विराट कोहली

दूसरे नंबर पर हैं भारत के एक और पूर्व कप्तान और हाल में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली, जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 7 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है।

04 / 06
Share

संजू सैमसन

तीसरे स्थान पर अब संजू सैमसन ने जगह बना ली है। संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए जिसके साथ ही अब वो इस फॉर्मेट में 6 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

05 / 06
Share

केएल राहुल

इस सर्वाधिक शून्य वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर केएल राहुल का नाम है। राहुल अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। फिलहाल वो टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।

06 / 06
Share

वॉशिंग्टन सुंदर और श्रेयस अय्यर

पांचवें नंबर पर दो खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर और दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 4-4 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हो चुके हैं।