T20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले 5 भारतीय, संजू भी शामिल हुए
Most Ducks By An Indian In T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली लेकिन इसी के साथ टीम के ओपनर संजू सैमसन का नाम एक अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गया। संजू सैमसन दो लगातार टी20 शतक के बाद अब लगातार दो बार शून्य पर आउट हो गए जिसके साथ ही उनका नाम सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया है। कौन हैं ये पांच भारतीय बल्लेबाज, यहां जानिए।
शून्य पर आउट होने की रिकॉर्ड लिस्ट
यहां पर आपको हम उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। संजू सैमसन इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ये हैं वो 5 खिलाड़ी।
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा का, जिनके नाम इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 बार डक आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है।
विराट कोहली
दूसरे नंबर पर हैं भारत के एक और पूर्व कप्तान और हाल में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली, जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 7 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है।
संजू सैमसन
तीसरे स्थान पर अब संजू सैमसन ने जगह बना ली है। संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए जिसके साथ ही अब वो इस फॉर्मेट में 6 बार डक पर आउट हो चुके हैं।
केएल राहुल
इस सर्वाधिक शून्य वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर केएल राहुल का नाम है। राहुल अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। फिलहाल वो टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
वॉशिंग्टन सुंदर और श्रेयस अय्यर
पांचवें नंबर पर दो खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर और दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 4-4 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हो चुके हैं।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited