T20 में इस साल जमकर गरजा है इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, टॉप पर हिटमैन

IND vs BAN, Top Five Indian Batsman Most Run in T20: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके अलावा 9 अक्टूबर को नई दिल्ली और तीसरा व आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि इस साल किन भारतीय खिलाड़ियों बल्ला गरजा है।

खिलाड़ी नंबर-1
01 / 05

खिलाड़ी नंबर-1

टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 11 मैचों में 160.16 की स्ट्राइक रेट से कुल 378 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक औार 3 अर्धशतक जड़े हैं।

खिलाड़ी नंबर-2
02 / 05

खिलाड़ी नंबर-2

आईपीएल स्टार शिवम दुबे टी20 में रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने 15 मैचों में 134.54 की स्ट्राइक रेट से कुल 296 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं।

खिलाड़ी नंबर-3
03 / 05

खिलाड़ी नंबर-3

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे भारतीय हैं। उन्होंने 8 मैचों में 172.35 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

खिलाड़ी नंबर-4
04 / 05

खिलाड़ी नंबर-4

भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे भारतीय हैं। उन्होंने 11 मैचों 150 की स्ट्राइक रेट से कुल 291 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं।

खिलाड़ी नंबर-5
05 / 05

खिलाड़ी नंबर-5

शुभमन गिल का भी बल्ला इस साल जमकर चला है। उन्होंने इस साल टी20 में 8 मैचों में 133 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं। वे टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें भारतीय हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited