20 करोड़ से ज्यादा में रिटेन हो सकते हैं ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के रिटेंशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। 31 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक लगभग सभी टीमों के रिटेंशन लिस्ट सामने आ जाएंगे। ऐसे में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 20 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल सकती है।

01 / 05
Share

श्रेयस अय्यर

रिपोर्ट की मानें तो श्रेयस अय्यर के केकेआर छोड़ने की खबर है। ऐसे में केकेआर किसी भी हाल में अपने चैंपियन कप्तान को मेगा ऑक्शन में भेजने का रिस्क नहीं ले सकती है। अगर जरुरत पड़े तो केकेआर अय्यर को 20 करोड़ से ज्यादा रकम पर रिटेन करेगी।

02 / 05
Share

हार्दिक पांड्या

पिछले साल हार्दिक को मुंबई ने ट्रेड किया था जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड था। अब हार्दिक के पास टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है और टीम उन्हें 20 करोड़ से ज्यादा में रिटेन करने से गुरेज नहीं करेगी।

03 / 05
Share

ऋषभ पंत

रिपोर्ट की मानें तो पंत के भी दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने की बात सामने आ रही है। वह जब से आईपीएल खेल रहे हैं इसी टीम में हैं। टीम मैनेजमेंट हर हाल में उन्हें रिटेन करेगी और ऐसे में पंत को 20 करोड़ से ज्यादा भी मिल सकते हैं।

04 / 05
Share

रोहित शर्मा

इस मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा मुंबई के साथ रहेंगे या फिर वह किसी और टीम का दामन थामेंगे। पिछले साल जिस तरह रोहित के कुछ वीडियो सामने आए थे उसको देखते हुए मुंबई उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और 20 करोड़ से ज्यादा भी देने से पीछे नहीं हटेगी।

05 / 05
Share

विराट कोहली

विराट इस लीग के इकलौते खिलाड़ी हैं जो शुरुआत से अब तक आरसीबी के साथ जुड़े हैं। बेंगलुरु इस बार एक कैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है और वह विराट ही होंगे। टीम उन्हें 20 करोड़ से ज्यादा पैसे दे सकती है।