WTC के सबसे सफल कप्तान, टॉप 5 में भारत के दो दिग्गज

Most successful captain in WTC: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रोमांचक तरीके से मात दे दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खास रोल रहा और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे डब्लयूटीसी के इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। आइए टॉप 5 के नाम


01 / 05
Share

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने कप्तान के रुप में 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 12 जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में उनकी जीत प्रतिशत 66.70 हो गया है।

02 / 05
Share

विराट कोहली

चेज मास्टर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी में 22 मैचों में से 14 मैच जिताए हैं। उनका जीत प्रतिशत 63.63 है।

03 / 05
Share

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 24 मैचों में कप्तानी की है और 15 जिताए हैं। उनका जीत प्रतिशत 62.50 है।

04 / 05
Share

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। हालांकि उनका जीत प्रतिशत केवल 60.71 प्रतिशत है।

05 / 05
Share

टिम पैन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने केवल 14 मैचों में कप्तानी की लेकिन इसमें से वे टीम को 8 मैच जिताने में कामयाब रहे। उनका जीत प्रतिशत 57.14 है।