WTC के सबसे सफल कप्तान, टॉप 5 में भारत के दो दिग्गज
Most successful captain in WTC: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रोमांचक तरीके से मात दे दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खास रोल रहा और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे डब्लयूटीसी के इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। आइए टॉप 5 के नाम
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने कप्तान के रुप में 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 12 जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में उनकी जीत प्रतिशत 66.70 हो गया है।
विराट कोहली
चेज मास्टर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी में 22 मैचों में से 14 मैच जिताए हैं। उनका जीत प्रतिशत 63.63 है।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 24 मैचों में कप्तानी की है और 15 जिताए हैं। उनका जीत प्रतिशत 62.50 है।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं। हालांकि उनका जीत प्रतिशत केवल 60.71 प्रतिशत है।
टिम पैन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने केवल 14 मैचों में कप्तानी की लेकिन इसमें से वे टीम को 8 मैच जिताने में कामयाब रहे। उनका जीत प्रतिशत 57.14 है।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited