IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ये पांच भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं गेम चेंजर
IND vs BAN, Five Indian Players Game Changers: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। सीरीज के आगाज होने से पहले उन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं, जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 59 टेस्ट की 101 पारियों में 57.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 4137 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में कुल 56.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 33 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 69.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 437 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक भी जड़े हैं। वहीं, कोहली ने 113 मैचों में कुल 8848 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।
अक्षर पटेल
भारतीय टीम के अक्षर पटेल बल्ले के साथ गेंद से कमाल दिखाने में माहिर हैं। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 52.30 की स्ट्राइक रेट से कुल 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अक्षर ने कुल 55 विकेट चटकाए हैं।
आर. अश्विन
दुनिया के टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज आर. अश्विन अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान करते हैं। उन्होंने 100 टेस्ट मैचों 516 विकेट चटकाए हैं। वहीं, अश्विन ने 53.85 की स्ट्राइक रेट से कुल 3309 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
जसप्रीत बुमराह
वर्ल्ड क्लास गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। वे हर फॉर्मेट में विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में कुल 159 विकेट लिए हैं, जबकि 43.22 की स्ट्राइक रेट से 271 रन भी बनाए हैं।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
सरकार ने FCI चावल की कीमत 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाई, जानिए क्यों?
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited