IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ये पांच भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं गेम चेंजर

IND vs BAN, Five Indian Players Game Changers: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। सीरीज के आगाज होने से पहले उन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं, जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 59 टेस्ट की 101 पारियों में 57.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 4137 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में कुल 56.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 33 रन बनाए हैं।

02 / 05
Share

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 69.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 437 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक भी जड़े हैं। वहीं, कोहली ने 113 मैचों में कुल 8848 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।

03 / 05
Share

अक्षर पटेल

भारतीय टीम के अक्षर पटेल बल्ले के साथ गेंद से कमाल दिखाने में माहिर हैं। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 52.30 की स्ट्राइक रेट से कुल 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अक्षर ने कुल 55 विकेट चटकाए हैं।

04 / 05
Share

आर. अश्विन

दुनिया के टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज आर. अश्विन अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान करते हैं। उन्होंने 100 टेस्ट मैचों 516 विकेट चटकाए हैं। वहीं, अश्विन ने 53.85 की स्ट्राइक रेट से कुल 3309 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।

05 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

वर्ल्ड क्लास गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। वे हर फॉर्मेट में विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में कुल 159 विकेट लिए हैं, जबकि 43.22 की स्ट्राइक रेट से 271 रन भी बनाए हैं।