IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ये पांच भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं गेम चेंजर
IND vs BAN, Five Indian Players Game Changers: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर उतरेगी। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। सीरीज के आगाज होने से पहले उन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं, जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 59 टेस्ट की 101 पारियों में 57.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 4137 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में कुल 56.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 33 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 69.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 437 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक भी जड़े हैं। वहीं, कोहली ने 113 मैचों में कुल 8848 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।
अक्षर पटेल
भारतीय टीम के अक्षर पटेल बल्ले के साथ गेंद से कमाल दिखाने में माहिर हैं। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 52.30 की स्ट्राइक रेट से कुल 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अक्षर ने कुल 55 विकेट चटकाए हैं।
आर. अश्विन
दुनिया के टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज आर. अश्विन अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान करते हैं। उन्होंने 100 टेस्ट मैचों 516 विकेट चटकाए हैं। वहीं, अश्विन ने 53.85 की स्ट्राइक रेट से कुल 3309 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
जसप्रीत बुमराह
वर्ल्ड क्लास गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। वे हर फॉर्मेट में विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में कुल 159 विकेट लिए हैं, जबकि 43.22 की स्ट्राइक रेट से 271 रन भी बनाए हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited