IPL के पहले सीजन में खेलने वाले इन पांच खिलाड़ियों का 2025 में भी दिखेगा धमाल

IPL 2025, Five Star players: आईपीएल का रोमांच जल्द ही शुरू होने वाला है। सऊदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें अपनी प्लेइंग-11 को तैयार करने में लग गई है। लेकिन इस बीच आईपीएल के नए सीजन में एक रोचक चीज देखने को मिलेगी। आईपीएल के पहले सीजन में खेलने वाले पांच खिलाड़ी मौजूदा सीजन में भी खेलते नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि इन पांच खिलाड़ियों का आईपीएल में कैस प्रदर्शन रहा है।

एमएस धोनी
01 / 05

एमएस धोनी

आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल के पहले सीजन में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला था और आईपीएल 2025 में भी वे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। धोनी ने 264 मैचों में कुल 5234 रन बनाए हैं।

विराट कोहली
02 / 05

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के नए सीजन में खेलते नजर आएंगे। कोहली आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी की ओर से खेले थे और आईपीएल 2025 में भी आरसीबी टीम से खेलते नजर आएंगे। उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं। वे आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं।

रोहित शर्मा
03 / 05

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर आईपीएल में खेलते दिखेंगे। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में डेक्कन चार्जर्स टीम की ओर से खेला था, लेकिन आईपीएल 2025 में वे मुंबई इंडियंस की ओर से बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। उन्होंने 257 मैचों में कुल 6628 रन बनाए हैं।

अजिंक्य रहाणे
04 / 05

अजिंक्य रहाणे

आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे आईपीएल के मौजूदा सीजन में धमाल करते नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आए थे, जबकि वे इस बार कोलकाता लाइटराइडर्स की ओर से खेलते दिखेंगे। उन्होंने आईपीएल में कुल छह टीमों से खेल चुके हैं। रहाणे ने 185 मैचों में कुल 4642 रन बनाए हैं।और पढ़ें

इशांत शर्मा
05 / 05

इशांत शर्मा

आईपीएल के अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा आईपीएल में एक फिर घातक गेंदबाजी करते दिखेंगे। उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेला था, जबकि वे इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल में 6 टीमों की ओर खेलते हुए 110 मैचों में कुल 92 विकेट चटकाए हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited