गंभीर की डांट का दिखा असर, रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं रोहित-कोहली समेत ये बड़े सितारे
Indian cricket team star players to play ranji trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की नसीहत दी थी। उनके मुताबिक रेड बॉल क्रिकेट में खेलने के लिए डोमेस्टिक खेलना जरूरी है। पहले लग रहा था कि ये केवल सलाह है लेकिन अब लगता है कि इसे आदेश के रुप में देखा जा रहा है क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं उनके नाम।
रोहित शर्मा
खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रेक्टिस की है और ये उम्मीद जताई जा रही है कि वे जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले राउंड में खेलते नजर आएंगे।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का नाम दिल्ली की संभावित लिस्ट में रखा गया है और पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने खुद को उपलब्ध भी बता दिया है। ऐसे में देखना होगा कि वे रणजी टीम के लिए खेलते हैं कि नहीं।
शुभमन गिल
रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल अपनी टीम पंजाब के लिए रणजी मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका फॉर्म भी चिंता का विषय रहा है।
यशस्वी जायसवाल
क्रिकबज के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को बीसीसीआई की तरफ से आदेश दिया गया है कि वे मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रेक्टिस करे। ऐसे में वे भी मैच खेलते नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली की 12 साल बाद रणजी में वापसी होगी कि नहीं ये तय नहीं है। हालांकि दिल्ली की संभावित लिस्ट में उनके नाम के शामिल होने से इसकी संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही है।
Raha को लगी चोट तो तड़प गया पापा Ranbir Kapoor का दिल, बेटी को ऐसा किया दुलार तस्वीरें देख इमोशनल हुए फैंस
यह रंगीन मिजाज राजा पहनता था दुनिया का सबसे महंगा हार, हीरे इतने कि गिनते-गिनते थक जाएं
ऑफिस टेबल पर रखें ये खास चीजें, प्रमोशन की बढ़ेगी संभावना
सेब का सिरका या ग्रीन टी वेट लॉस के लिए क्या है बेहतर? वजन कम करने के लिए सही चुनाव है जरूरी
महाकुंभ में कहां छिपकर बैठा है कुंभकर्ण, दम है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited