गंभीर की डांट का दिखा असर, रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं रोहित-कोहली समेत ये बड़े सितारे

​Indian cricket team star players to play ranji trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया कोच गौतम गंभीर ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की नसीहत दी थी। उनके मुताबिक रेड बॉल क्रिकेट में खेलने के लिए डोमेस्टिक खेलना जरूरी है। पहले लग रहा था कि ये केवल सलाह है लेकिन अब लगता है कि इसे आदेश के रुप में देखा जा रहा है क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं उनके नाम।


01 / 05
Share

रोहित शर्मा

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रेक्टिस की है और ये उम्मीद जताई जा रही है कि वे जम्मू कश्मीर के खिलाफ अगले राउंड में खेलते नजर आएंगे।

02 / 05
Share

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत का नाम दिल्ली की संभावित लिस्ट में रखा गया है और पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने खुद को उपलब्ध भी बता दिया है। ऐसे में देखना होगा कि वे रणजी टीम के लिए खेलते हैं कि नहीं।

03 / 05
Share

शुभमन गिल

रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल अपनी टीम पंजाब के लिए रणजी मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका फॉर्म भी चिंता का विषय रहा है।

04 / 05
Share

यशस्वी जायसवाल

क्रिकबज के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को बीसीसीआई की तरफ से आदेश दिया गया है कि वे मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रेक्टिस करे। ऐसे में वे भी मैच खेलते नजर आ सकते हैं।

05 / 05
Share

विराट कोहली

विराट कोहली की 12 साल बाद रणजी में वापसी होगी कि नहीं ये तय नहीं है। हालांकि दिल्ली की संभावित लिस्ट में उनके नाम के शामिल होने से इसकी संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही है।