IPL के पांच भारतीय सिक्सर किंग, हिटमैन का नाम सबसे आगे
Most sixes In Ipl History: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के नए सीजन का अगले साल आगाज होना होना है। लेकिन उससे पहले मेगा ऑक्शन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी, लेकिन उनके खेलने का तारीका वही रहेगा। मेगा ऑक्शन से पहले जानते हैं कि आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले पांच भारतीय सिक्सर किंग के बारे में।
खिलाड़ी नंबर-1
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 257 मैचों में कुल 280 छक्के लगा चुके हैं। वे छक्का जड़ने के मामले में टॉप पर हैं।
खिलाड़ी नंबर-2
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं, जबकि छक्के जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 252 मैचों में कुल 272 छक्के जमाए हैं।
खिलाड़ी नंबर-3
आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी भी छक्के जड़ने मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 264 मैचों में कुल 252 छक्के जड़े हैं।
खिलाड़ी नंबर-4
राजस्थान रॉयल्य के कप्तान संजू कप्तान भी छक्के जड़ने के मामले में पीछे नहीं हैं। वे 168 मैचों में कुल 206 छक्के जमा चुके हैं।
खिलाड़ी नंबर-5
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना भी लंबे-लंबे छक्के जड़ने में माहिर थे। उन्होंने 205 मैचों में कुल 203 छक्के जड़े हैं।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited