वनडे रैंकिंग में इस भारतीय खिलाड़ी की नजर बाबर आजम के ताज पर
ICC ODI Ranking: आईसीसी के वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने लंबी छलांग लगाई है। इस छलांग के साथ रोहित शर्मा वनडे बैटिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित के इस छलांग के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम की बादशाहत खतरे में आ गई है। 37 साल के रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में नंबर-2 पर हैं, जबकि बाबर आजम नंबर-1 पर हैं। हालांकि, दोनों 59 अंक का अंतर है।
हिटमैन को एक स्थान का फायदा
आईसीसाी के ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के रोहित शर्मा का एक स्थान का फायदा हुआ है। रोहित तीसरे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, शुभमन गिल का एक स्थान का नुकसान हुआ है।
बाबर की बादशाहत बरकरार
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबज आजम की वनडे रैंकिंग में बादशाहत बरकरार है। बाबर को ताजा वनडे रैंकिंग में एक भी स्थान का फायदा नहीं हुआ है, लेकिन इसके बाद भी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं।
रोहित-बाबर में 59 अंक का अंतर
रोहित शर्मा और बाबर आजम के बीच सिर्फ 59 अंक का अंतर है। बाबर आजम 824 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि रोहित शर्मा 765 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।
टॉप-5 में भारत के तीन खिलाड़ी
वनडे के ताजा रैंकिंग के टॉप-5 बल्लेबाजों में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। भारत के रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और विराट कोहली शामिल हैं।
शुभमन को एक स्थान का नुकसान
वनडे के ताजा रैंकिंग में शुभम गिल का एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वे 763 अंक के साथ एक स्थान नीचे यानी दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, विराट कोहली 746 अंक के साथ चौथे नंबर पर बरकरार हैं।
सुबह उठकर गुड़ में मिलाकर खाएं ये 1 चीज, पुरानी कब्ज की होगी चुटकियों में छुट्टी, खाते ही साफ होगी आंतों की गंदगी
अंदर से ऐसी दिखती है आलिया-रणबीर की रसोई, दीवार पर टांगी राहा की फोटो.. तो फ्रिज को बना डाला Zoo प्यारा है डिजाइन
IQ Test: अंकों की भीड़ में कहीं गुम हो गया है 8, दम है तो खोजकर दिखाएं
WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे
WPL 2025 मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत प्लेयर को नहीं मिला खरीदार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited