रोहित शर्मा 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, कोच ने दिया जवाब

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सबके मन में यही सवाल है कि क्या रोहित शर्मा 2027 में होने वाले अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। अब इसका जवाब मिल गया है। यह जवाब और किसी ने नहीं बल्कि उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने दिया।

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं
01 / 05

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं

अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होने वाला है। अब सवाल है कि क्या टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा इसका हिस्सा होंगे। इस सवाल का जवाब उनके बचपन के कोच ने दे दिया है।

WTC के बाद संन्यास लेंगे रोहित
02 / 05

WTC के बाद संन्यास लेंगे रोहित

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है कि हो सकता है कि WTC के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें, लेकिन वह ऐसा एक खास चीज के लिए करेंगे।

2027 वर्ल्ड कप पक्का खेलेंगे रोहित
03 / 05

2027 वर्ल्ड कप पक्का खेलेंगे रोहित

रोहित के कोच दिनेश लाड ने कहा कि मैं 100 प्रतिशत वादा करता हूं कि रोहित साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। उन्होंने रोहित के सकारात्मक सोच की तारीफ की और कहा कि वह बचपन से ही इसी सोच के साथ खेलता है।

फिट रहने के लिए ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास
04 / 05

फिट रहने के लिए ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास

कोच दिनेश लाड ने यह भी कहा कि वह वनडे क्रिकेट में खुद को फिट रखने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टेस्ट से संन्यास भी ले सकते हैं। रोहित टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहले ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।

मानसिक रुप से स्ट्रांग हैं रोहित
05 / 05

मानसिक रुप से स्ट्रांग हैं रोहित

कोच दिनेश लाड ने कहा कि रोहित मानसिक रुप से काफी स्ट्रांग हैं। वह हमेशा स्वंय पर विश्वास करते हैं। रोहित जितना मैदान पर साथी खिलाड़ी को सुनाते हैं उतना ही उन्हें समझाते भी हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited