इस दिन टीम इंडिया से पर्थ में जुड़ेंगे कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया। रोहित शर्मा इसी वजह से टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके थे। रोहित ने बीसीसीआई को पहले ही इसकी सूचना दे दी थी और उनका पहले टेस्ट में खेल पाना निश्चित नहीं था। लेकिन अब पिता बनने की खुशखबरी पाने के बाद हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं और वो टीम इंडिया से भी जल्दी ही जुड़ जाएंगे। जानिए पर्थ टेस्ट के किस दिन रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के साथ?

सोमवार को टीम से जुड़ेंगे रोहित
01 / 05

सोमवार को टीम से जुड़ेंगे रोहित

रोहित शर्मा पर्थ में शुक्रवार से शुरू हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यानी रविवार को टीम से जुड़ जाएंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ में टीम के कार्यवाहक कप्तान होंगे।

एडिलेड टेस्ट के लिए होंगे उपलब्ध
02 / 05

एडिलेड टेस्ट के लिए होंगे उपलब्ध

माना जा रहा था कि 37 वर्षीय रोहित शर्मा टीम इंडिया से दूसरे टेस्ट मैच से पहले खेले जाने वाले अभ्यास मैच से पहले जुड़ जाएंगे। लेकिन अब वो पहले टेस्ट मैच के दौरान ही टीम के साथ होंगे।

ऑस्ट्रेलिया में नहीं जड़ सके हैं टेस्ट में सैकड़ा
03 / 05

ऑस्ट्रेलिया में नहीं जड़ सके हैं टेस्ट में सैकड़ा

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले टेस्ट मैचों में अबतक कोई शतक नहीं जड़ सके हैं। ऑस्ट्रेलिया में जड़े तीन अर्धशतकों में नाबाद 63 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

केएल राहुल करेंगे पारी का आगाज
04 / 05

केएल राहुल करेंगे पारी का आगाज

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल के करने की पूरी संभावना है। टीम इंडिया लेफ्ट-राइट कॉन्बिनेशन के साथ पारी की शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि टीम के पास एक विकल्प देवदत्त पडिक्कल के रूप में है।

रोहित का ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड
05 / 05

रोहित का ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड खास नहीं है। रोहित ने 7 टेस्ट मैच की 14 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 31.38 के औसत से 408 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited