इस दिन टीम इंडिया से पर्थ में जुड़ेंगे कप्तान रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया। रोहित शर्मा इसी वजह से टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके थे। रोहित ने बीसीसीआई को पहले ही इसकी सूचना दे दी थी और उनका पहले टेस्ट में खेल पाना निश्चित नहीं था। लेकिन अब पिता बनने की खुशखबरी पाने के बाद हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं और वो टीम इंडिया से भी जल्दी ही जुड़ जाएंगे। जानिए पर्थ टेस्ट के किस दिन रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के साथ?

01 / 05
Share

सोमवार को टीम से जुड़ेंगे रोहित

रोहित शर्मा पर्थ में शुक्रवार से शुरू हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यानी रविवार को टीम से जुड़ जाएंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ में टीम के कार्यवाहक कप्तान होंगे।

02 / 05
Share

एडिलेड टेस्ट के लिए होंगे उपलब्ध

माना जा रहा था कि 37 वर्षीय रोहित शर्मा टीम इंडिया से दूसरे टेस्ट मैच से पहले खेले जाने वाले अभ्यास मैच से पहले जुड़ जाएंगे। लेकिन अब वो पहले टेस्ट मैच के दौरान ही टीम के साथ होंगे।

03 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया में नहीं जड़ सके हैं टेस्ट में सैकड़ा

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले टेस्ट मैचों में अबतक कोई शतक नहीं जड़ सके हैं। ऑस्ट्रेलिया में जड़े तीन अर्धशतकों में नाबाद 63 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

04 / 05
Share

केएल राहुल करेंगे पारी का आगाज

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल के करने की पूरी संभावना है। टीम इंडिया लेफ्ट-राइट कॉन्बिनेशन के साथ पारी की शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि टीम के पास एक विकल्प देवदत्त पडिक्कल के रूप में है।

05 / 05
Share

रोहित का ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड खास नहीं है। रोहित ने 7 टेस्ट मैच की 14 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 31.38 के औसत से 408 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।