हो गया खुलासा, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे रोहित शर्मा
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया। रोहित के बेटे के जन्म की खबर सामने आने के तत्काल बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर से खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में उनके खेलने पर अटकलें लगने लगी थीं। लेकिन इस सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है। रविवार को रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट, सीनियर सेलेक्शन कमिटी और बोर्ड को जानकारी दे दी है कि वो टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया दौर पर कब जुड़ेंगे?
पर्थ टेस्ट के लिए रोहित नहीं हैं उपलब्ध
रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।
एडिलेड टेस्ट में होगी वापसी
रोहित शर्मा 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे। वो इससे पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
दूसरे अभ्यास से पहले टीम से जुड़ेंगे
रोहित शर्मा कैनबरा में 30 नवंबर से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय डे-नाइट अभ्यास मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। रोहित के इस मैच में खेलने की पूरी संभावना है।
14 टेस्ट बाद बदलेगा यशस्वी का साझेदार
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहली बार यशस्वी जायसवास पर्थ टेस्ट में दूसरे ओपनिंग पार्टनर के साथ मैदान में उतरेंगे। जुलाई 2014 से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच तक लगातार 14 टेस्ट में रोहित और जायसवाल टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन अब ये सिलसिला टूट जाएगा।
चोट से परेशान है टीम इंडिया
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले चोट से परेशान है। शुभमन गिल की बांए हाथ की उंगली पहले अभ्यास मैच के दौरान फ्रैक्चर हो गई इस वजह सो वो पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित के अलावा पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले वो दूसरे अहम खिलाड़ी हैं।
एक्टर धनुष बनाम नयनतारा, किसके कार कलेक्शन में हैं ज्यादा दम
IPL 2025 नीलामी में इस अफगान प्लेयर पर हो सकती है करोड़ों की बारिश
पर्थ टेस्ट में रोहित की जगह बुमराह को मिलेगी टीम इंडिया की कमान, जानिए कैसा है रिकॉर्ड
एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कौन सा महासागर है? जानें कितनी है इसकी गहराई
IPL 2025 नीलामी में आग लगाएगा 11 मैच में 9 शतक जड़ने वाला प्लेयर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited