हो गया खुलासा, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने। रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया। रोहित के बेटे के जन्म की खबर सामने आने के तत्काल बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर से खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में उनके खेलने पर अटकलें लगने लगी थीं। लेकिन इस सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है। रविवार को रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट, सीनियर सेलेक्शन कमिटी और बोर्ड को जानकारी दे दी है कि वो टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया दौर पर कब जुड़ेंगे?

01 / 05
Share

पर्थ टेस्ट के लिए रोहित नहीं हैं उपलब्ध

रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।

02 / 05
Share

एडिलेड टेस्ट में होगी वापसी

रोहित शर्मा 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे। वो इससे पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

03 / 05
Share

दूसरे अभ्यास से पहले टीम से जुड़ेंगे

रोहित शर्मा कैनबरा में 30 नवंबर से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय डे-नाइट अभ्यास मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। रोहित के इस मैच में खेलने की पूरी संभावना है।

04 / 05
Share

14 टेस्ट बाद बदलेगा यशस्वी का साझेदार

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहली बार यशस्वी जायसवास पर्थ टेस्ट में दूसरे ओपनिंग पार्टनर के साथ मैदान में उतरेंगे। जुलाई 2014 से न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच तक लगातार 14 टेस्ट में रोहित और जायसवाल टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन अब ये सिलसिला टूट जाएगा।

05 / 05
Share

चोट से परेशान है टीम इंडिया

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले चोट से परेशान है। शुभमन गिल की बांए हाथ की उंगली पहले अभ्यास मैच के दौरान फ्रैक्चर हो गई इस वजह सो वो पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित के अलावा पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले वो दूसरे अहम खिलाड़ी हैं।