रोहित शर्मा ने बताया सफल 'लीडरशिप' के 3 मंत्र

रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ तो सभी करते हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उनके सफल लीडरशिप के पीछे 3 सीक्रेट क्या हैं?

रोहित का लीडरशिप मंत्र
01 / 07

रोहित का लीडरशिप मंत्र

हाल ही में 17 साल बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताने वाले रोहित शर्मा ने अपनी लीडरशिप क्वालिटी को लेकर 3 सीक्रेट साझा किया।

1 लीड बॉय एक्जांपल
02 / 07

1. लीड बॉय एक्जांपल

अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करे तो पहले खुद अच्छा प्रदर्शन कर एंक्जांपल सेट करें। टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की वह इस बात का दिखाता है कि वह इस मंत्र पर कितना भरोसा करते हैं।

2 एहसास दिलाएं की उनकी जरूरत है
03 / 07

2. एहसास दिलाएं की उनकी जरूरत है

रोहित शर्मा का दूसरा मंत्र है कि खिलाड़ियों को यकीन दिलाना कि आप इस टीम के अहम सदस्य हैं और टीम में आपकी जरुरत है।

3 बिल्ड ए फैमिली एटमॉसफेयर
04 / 07

3. बिल्ड ए फैमिली एटमॉसफेयर

टीम के अंदर फैमिली वाला माहौल बनाएं। रोहित ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ी को फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट करें।

3 मंत्र का कमाल भी दिखा
05 / 07

3 मंत्र का कमाल भी दिखा

रोहित के इन 3 मंत्र का कमाल भी दिखा। उन्होंने न केवल 1 साल के भीतर 3 आईसीसी फाइनल खेले बल्कि टीम इंडिया के 11 साल के इंतजार को भी टी20 वर्ल्ड कप जीतकर खत्म किया।

2 मेजर ट्रॉफी पर नजर
06 / 07

2 मेजर ट्रॉफी पर नजर

रोहित शर्मा की नजर अब आगामी दो मेजर ट्रॉफी पर टिकी है। एक WTC और दूसरा पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी।

रोहित लेंगे चैन की सांस
07 / 07

रोहित लेंगे चैन की सांस

WTC और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा चैन की सांस लेंगे। क्योंकि अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होना है और तब तक उनका खेल पाना शायद संभव न हो।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited