क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
What Is RTM: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में आरटीएम टीमों के लिए एक ऐसा हथियार है जिसकी मदद से उन्हें एक आखिरी बार अपने खिलाड़ियों को दोबारा स्क्वॉड में शामिल करने का मौका मिलेगा जो उनके साथ खेल चुके हैं।
क्या होता है RTM
RTM यानी राइट टू मैच कार्ड के तहत टीमों को अपने पुराने खिलाड़ियों को फिर से स्क्वॉड में शामिल करने का मौका मिलेगा। इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी गई थी जिसमें ज्यादा से ज्यादा 2 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल थे। जिन टीमें ने 6 से कम को रिटेन किया है उन्हें उतने ही आरटीएम कार्ड का उपयोग करने का विकल्प मिलेगा।
क्या पहली बार होगा आरटीमए का उपयोग
आरटीएम का उपयोग पहली बार साल 2014 में किया गया था। 2018 में भी इसका उपयोग किया गया लेकिन साल 2022 में इसे हटा लिया गया क्योंकि टीमें इसका उपयोग न के बराबर किया करती थी।
पुराने RTM से कैसे है अलग
इस बार जो आरटीएम है वह पुराने से थोड़ा अलग है। पहले था कि यदि किसी खिलाड़ी की बोली लग रही है और वह 8 करोड़ गई तो आरटीएम का उपयोग कर संबंधित टीम उन्हें उसी रकम में अपना बना सकती थी, लेकिन इस बार इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है।
कैसे अलग है इस बार का आरटीएम
इस बार का आरटीएम थोड़ा अलग है। यानी बोली खत्म होने के बाद अगर संबंधित टीम आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है तो बाकी टीमों के पास बोली को आगे बढ़ाने का एक और मौका होगा। आरटीएम इस्तेमाल करने वाली टीम को उस बढ़ी हुई बोली को मैच करना होगा।
उदाहरण से समझिए आरटीएम
उदाहरण के तौर पर धोनी की बोली आरसीबी ने 10 करोड़ की लगाई। सीएसके ने आरटीएम का विकल्प चुना तो एक बार और बाकी टीमों को मौका मिलेगा कि धोनी की बोली बढ़ा सके। मान लिया जाए आरसीबी ने कहा मैं 12 करोड़ देने के लिए तैयार हूं तो आरटीएम यूज करने वाली चेन्नई को 12 करोड़ देने होंगे न कि 10 करोड़। आरटीएम के पहले नियम में बोली बढ़ाने का यह विकल्प मौजूद नहीं था।
दुनिया का अनोखा जीव, जिसके पेट में होते हैं दांत
Nov 21, 2024
छोड़ी डेंटिस्ट की नौकरी, शुरू की यूपीएससी की तैयारी, इतने घंटे पढ़ाई कर बनीं IAS अधिकारी
तकिये के नीचें रखें ये खास पांच चीजें,बुरे सपने से मिलेगा छुटकारा
RECALL: रेखा ने सरेआम कबूली थी सिगरेट और शराब की लत की बात, कस के सहारे पिए थे जिंदगी के कडवें घूंट
दुबलेपन का दुशमन है ये काला ड्राई फ्रूट, वजन बढ़ाने में चिकन मटन का भी बाप, दूध के साथ खाकर आएगी फौलादी ताकत
भारत का इकलौता गांव जहां 75 घरों से निकले 47 आईएएस, कहा जाता है UPSC की फैक्ट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited