क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल

What Is RTM: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में आरटीएम टीमों के लिए एक ऐसा हथियार है जिसकी मदद से उन्हें एक आखिरी बार अपने खिलाड़ियों को दोबारा स्क्वॉड में शामिल करने का मौका मिलेगा जो उनके साथ खेल चुके हैं।

01 / 05
Share

क्या होता है RTM

RTM यानी राइट टू मैच कार्ड के तहत टीमों को अपने पुराने खिलाड़ियों को फिर से स्क्वॉड में शामिल करने का मौका मिलेगा। इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी गई थी जिसमें ज्यादा से ज्यादा 2 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल थे। जिन टीमें ने 6 से कम को रिटेन किया है उन्हें उतने ही आरटीएम कार्ड का उपयोग करने का विकल्प मिलेगा।

02 / 05
Share

क्या पहली बार होगा आरटीमए का उपयोग

आरटीएम का उपयोग पहली बार साल 2014 में किया गया था। 2018 में भी इसका उपयोग किया गया लेकिन साल 2022 में इसे हटा लिया गया क्योंकि टीमें इसका उपयोग न के बराबर किया करती थी।

03 / 05
Share

पुराने RTM से कैसे है अलग

इस बार जो आरटीएम है वह पुराने से थोड़ा अलग है। पहले था कि यदि किसी खिलाड़ी की बोली लग रही है और वह 8 करोड़ गई तो आरटीएम का उपयोग कर संबंधित टीम उन्हें उसी रकम में अपना बना सकती थी, लेकिन इस बार इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है।

04 / 05
Share

कैसे अलग है इस बार का आरटीएम

इस बार का आरटीएम थोड़ा अलग है। यानी बोली खत्म होने के बाद अगर संबंधित टीम आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है तो बाकी टीमों के पास बोली को आगे बढ़ाने का एक और मौका होगा। आरटीएम इस्तेमाल करने वाली टीम को उस बढ़ी हुई बोली को मैच करना होगा।

05 / 05
Share

उदाहरण से समझिए आरटीएम

उदाहरण के तौर पर धोनी की बोली आरसीबी ने 10 करोड़ की लगाई। सीएसके ने आरटीएम का विकल्प चुना तो एक बार और बाकी टीमों को मौका मिलेगा कि धोनी की बोली बढ़ा सके। मान लिया जाए आरसीबी ने कहा मैं 12 करोड़ देने के लिए तैयार हूं तो आरटीएम यूज करने वाली चेन्नई को 12 करोड़ देने होंगे न कि 10 करोड़। आरटीएम के पहले नियम में बोली बढ़ाने का यह विकल्प मौजूद नहीं था।