धोनी के शागिर्द को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब संभालेंगे इस टीम की कमान

Ranji Trophy 2024-25, Maharashtra Team New Captain: आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी के शागिर्द को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अब घरेलू लीग में भी टीम की कमाल संभालेंगे। 11 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम उतरेगी। आइए जानते हैं कि रुतुराज का घरेलू क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन रहा है।

पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
01 / 05

पहला मैच जम्मू-कश्मीर से

रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम महाराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में पहला मुकाबला जम्मू-कश्मीर से होगा। यह मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी टीम
02 / 05

गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी टीम

महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान हो चुका है। रुतुराज गायकवाड़ टीम के नए कप्तान होंगे। उनकी कप्तानी में महाराष्ट्र टीम रणजी ट्रॉफी में उतरेगी।

43 की औसत से बनाए हैं रन
03 / 05

43 की औसत से बनाए हैं रन

रुतुराज गायकवाड ने घरेलू क्रिकेट में कुल 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 43.42 की औसत और 55.97 की स्ट्राइक रेट से 2041 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं।

आईपीएल 2024 में दूसरे नंबर पर रहे थे रुतुराज
04 / 05

आईपीएल 2024 में दूसरे नंबर पर रहे थे रुतुराज

आईपीएल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम उतरी थी। इस दौरान उन्होंने 141.16 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 583 रन बनाए थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे।

रुतुराज के नाम 2300 से ज्यादा रन
05 / 05

रुतुराज के नाम 2300 से ज्यादा रन

रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला आईपीएल में जमकर चलता है। उन्होंने कुल 66 मैचों में 136.86 की स्ट्राइक रेट से 2380 रन बनाए हैं। वे ओवरऑल टॉप स्कोरर की लिस्ट में 45वें नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में 2 शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited