चार बल्लेबाज जो T20I में कर सकते हैं रोहित-विराट को रिप्लेस
Virat-Rohit Replacement T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि इन दोनों की जगह कौन लेगा। दिनेश कार्तिक ने चार नाम सुझाए हैं।
विराट-रोहित के जाने से सूनापन
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट-रोहित ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उनके यूं अचानकर चले जाने से टी20 की टीम में खालीपन आ गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि वह कौन से खिलाड़ी हैं जो इन दो खिलाड़ियों की जगह को भर सकते हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं।
पहला-शुभमन गिल
शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का नेतृत्व करने वाले गिल टी20 में विराट-रोहित की जगह ले सकते हैं।
टीम ने जताया भरोसा
गिल के ऊपर टीम मैनेजमेंट का भी पूरा भरोसा है। यही कारण है कि उन्हें लीडरशिप रोल में क्रिकेट के व्हाइट बॉल फॉर्मेट में जिम्मेदारी दी गई है। श्रीलंका दौरे पर वह टी20 और वनडे दोनों टीम के उप-कप्तान हैं।
दूसरा-रुतुराज गायकवाड़
गायकवाड़ को जब भी मौका मिला है उन्होंने दोनों हाथ से इसका फायदा उठाया है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका दौरे पर जगह नहीं मिली है। यह खिलाड़ी भी विराट-रोहित का परफेक्ट विकल्प है।
तीसरा- अभिषेक शर्मा
अपने दूसरी ही पारी में विस्फोटक शतक जड़ने वाले अभिषेक भी इस रेस में बने हुए हैं। इन्हें भी श्रीलंका दौरे पर मौका नहीं मिला है।
चौथा-तिलक वर्मा
जिस तरह से सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान मिली है उसको देखते हुए उनके साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा भी इस रेस में आ गए हैं। रोहित और सूर्या के चहीते तिलक टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited