5 ओपनर जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकती है जगह

Champions Trophy Opener: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला करेगी। इस बार रोहित के साथी के तौर पर इन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

संजू सैमसन
01 / 05

संजू सैमसन

संजू सैमसन का हालिया फॉर्म गजब के रहा है। वह 3 टी20 सेंचुरी लगा चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज इस बल्लेबाज को बैकअप ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है।

रुतुराज गायकवाड़
02 / 05

रुतुराज गायकवाड़

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रुतुराज भी बैकअप ओपनर की रेस में हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। 6 वनडे मैच में वह 115 रन ही बना सके हैं।

यशस्वी जायसवाल
03 / 05

यशस्वी जायसवाल

टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहवा मनवा चुके यशस्वी को वनडे खेलने का इंतजार है और उनका यह इंतजार चैंपियंस ट्रॉफी में पूरा हो सकता है। 4 टेस्ट सेंचुरी और 1 टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके जायसवाल को वनडे खेलने का इंतजार है।

शुभमन गिल
04 / 05

शुभमन गिल

रोहित के जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल भी रेस में हैं, लेकिन हालिया फॉर्म उनका अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उनका टीम में जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल है।

अभिषेक शर्मा
05 / 05

अभिषेक शर्मा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत करने वाले अभिषेक विस्फोटक अंदाज से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में टीम उन पर दांव लगा सकती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited