5 ओपनर जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकती है जगह

Champions Trophy Opener: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला करेगी। इस बार रोहित के साथी के तौर पर इन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

01 / 05
Share

संजू सैमसन

संजू सैमसन का हालिया फॉर्म गजब के रहा है। वह 3 टी20 सेंचुरी लगा चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज इस बल्लेबाज को बैकअप ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है।

02 / 05
Share

रुतुराज गायकवाड़

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रुतुराज भी बैकअप ओपनर की रेस में हैं। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। 6 वनडे मैच में वह 115 रन ही बना सके हैं।

03 / 05
Share

यशस्वी जायसवाल

टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहवा मनवा चुके यशस्वी को वनडे खेलने का इंतजार है और उनका यह इंतजार चैंपियंस ट्रॉफी में पूरा हो सकता है। 4 टेस्ट सेंचुरी और 1 टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके जायसवाल को वनडे खेलने का इंतजार है।

04 / 05
Share

शुभमन गिल

रोहित के जोड़ीदार के तौर पर शुभमन गिल भी रेस में हैं, लेकिन हालिया फॉर्म उनका अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उनका टीम में जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल है।

05 / 05
Share

अभिषेक शर्मा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत करने वाले अभिषेक विस्फोटक अंदाज से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में टीम उन पर दांव लगा सकती है।