इन 3 खिलाड़ियों को पक्का रिटेन करेगी चेन्नई

CSK Retain Player IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं इस बात का फैसला इससे होगा कि बीसीसीआई कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है। लेकिन इसको लेकर अभी कोई नियम आया नहीं है। चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई किन खिलाड़ियों को पक्का रिटेन करेगी।

01 / 05
Share

रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी

चेन्नई आईपीएल 2025 में जिन 3 खिलाड़ियों को पक्का रिटेन करेगी उनमें पहला नाम रुतुराज गायकवाड़ का है। उन्हें पिछले सीजन ही धोनी की सलाह पर टीम की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में सीएसके गायकवाड़ को पक्का रिटेन करेगी।

02 / 05
Share

बतौर कप्तान खराब शुरुआत

बतौर कप्तान गायकवाड़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उनकी कप्तानी में टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में भी नहीं क्वालीफाई कर पाई थी। गायकवाड़ इन दिनों गजब की लय में चल रहे हैं। उम्मीद है कि सीएसके को इसका फायदा मिलेगा।

03 / 05
Share

रवींद्र जडेजा

जडेजा धोनी की तरह सीएसके के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। गायकवाड़ के अलावा जडेजा ही वह दूसरे खिलाड़ी होंगे जिन्हें चेन्नई पक्का रिटेन करेगी। बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले जडेजा टीम में गजब का बैलेंस लेकर आते हैं।

04 / 05
Share

एमएस धोनी

बीसीसीआई अगर अनकैप्ड खिलाड़ी को लेकर नियम बदलती है तो धोनी का खेलना तय है। अगर बीसीसीआई ऐसा नहीं करती है फिर चेन्नई धोनी को रिटेन करने में पीछे नहीं रहेगी। धोनी जब तक चाहें इस फ्रैंचाइजी से जुड़े रहेंगे।

05 / 05
Share

सीएसके की जरुरत हैं धोनी

धोनी भले ही कुछ गेंद खेलने मैदान में आते हैं, लेकिन उनकी पहचान मैदान पर चाणक्य की तरह है। वह विकेट के पीछे से मैच बदलने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा गायकवाड़ को तैयार करने के लिए चेन्नई उन्हें एक और सीजन साथ रखना चाहेगी। वह सीएसके की जरुरत हैं।