IPL में 99 रन पर अटकने वाले 8 बल्लेबाज, कुछ नाम तो गजब के हैं

IPL 99 Club: क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ा झटका होता है जब वो शतक के करीब आकर चूक जाए, ये हताशा और बढ़ जाती है जब वो सिर्फ 1 रन से सेंचुरी बनाने से रह जाए, यानी 99 रन पर आउट हो जाए। टी20 क्रिकेट में शतक जड़ना आसान काम नहीं है और आईपीएल जैसी लीग में तो और भी मुश्किल हो जाता है। हम यहां उन बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे जो आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में 99 रन पर आउट हुए या उस स्कोर पर उनको नॉटआउट लौटन पड़ा। इनकी गिनती सिर्फ 8 है।

क्रिस गेल के साथ दोनों चीजें हुईं
01 / 05

क्रिस गेल के साथ दोनों चीजें हुईं

बल्लेबाजों के साथ उनके करियर में 99 रन बनाने का वाकया बहुत कम ही होता है, लेकिन पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ आईपीएल में ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ। एक बार वो 2019 में 64 गेंदों पर 99 रन अटक गए और पारी समाप्त हुई जिस वजह से वो नाबाद रहे। उसके अगले साल 2020 में वो फिर 63 गेंदों में 99 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।और पढ़ें

रुतुराज गायकवाड़ और मयंक अग्रवाल
02 / 05

रुतुराज गायकवाड़ और मयंक अग्रवाल

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2022 में 57 गेंदों में 99 रन पर आउट हुए। जबकि मंयक अग्रवाल आईपीएल 2021 के दौरान 58 गेंदों में 99 रन बनाकर नॉट-आउट लौटे।

सुरेश रैना और शिखर धवन
03 / 05

सुरेश रैना और शिखर धवन

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2013 के दौरान 52 गेंदों में 99 रनों की पारी खेलकर नॉट-आउट अटक गए। वहीं, गब्बर के नाम से चर्चित शिखर धवन भी हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 में 66 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाने के बाद उससे आगे नहीं बढ़ सके क्योंकि पारी खत्म हो गई।

ईशान किशन और पृथ्वी शॉ
04 / 05

ईशान किशन और पृथ्वी शॉ

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मुंबई के लिए खेलते हुए आईपीएल 2020 में बैंगलोर के खिलाफ 58 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे एक और युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2019 में 55 गेंदों में 99 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे।

विराट कोहली
05 / 05

विराट कोहली

भारत के बेस्ट बल्लेबाज और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 8004 रन बनाने वाले विराट कोहली भी इस दुख को एक बार झेल चुके हैं जब आईपीएल 2013 में अपने घर दिल्ली में खेलते हुए मेजबान टीम के खिलाफ वो 58 गेंदों में 99 रन बनाते हुए आउट हो गए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited