IPL में 99 रन पर अटकने वाले 8 बल्लेबाज, कुछ नाम तो गजब के हैं
IPL 99 Club: क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ा झटका होता है जब वो शतक के करीब आकर चूक जाए, ये हताशा और बढ़ जाती है जब वो सिर्फ 1 रन से सेंचुरी बनाने से रह जाए, यानी 99 रन पर आउट हो जाए। टी20 क्रिकेट में शतक जड़ना आसान काम नहीं है और आईपीएल जैसी लीग में तो और भी मुश्किल हो जाता है। हम यहां उन बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे जो आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में 99 रन पर आउट हुए या उस स्कोर पर उनको नॉटआउट लौटन पड़ा। इनकी गिनती सिर्फ 8 है।
क्रिस गेल के साथ दोनों चीजें हुईं
बल्लेबाजों के साथ उनके करियर में 99 रन बनाने का वाकया बहुत कम ही होता है, लेकिन पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ आईपीएल में ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ। एक बार वो 2019 में 64 गेंदों पर 99 रन अटक गए और पारी समाप्त हुई जिस वजह से वो नाबाद रहे। उसके अगले साल 2020 में वो फिर 63 गेंदों में 99 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।और पढ़ें
रुतुराज गायकवाड़ और मयंक अग्रवाल
चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2022 में 57 गेंदों में 99 रन पर आउट हुए। जबकि मंयक अग्रवाल आईपीएल 2021 के दौरान 58 गेंदों में 99 रन बनाकर नॉट-आउट लौटे।
सुरेश रैना और शिखर धवन
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2013 के दौरान 52 गेंदों में 99 रनों की पारी खेलकर नॉट-आउट अटक गए। वहीं, गब्बर के नाम से चर्चित शिखर धवन भी हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 में 66 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाने के बाद उससे आगे नहीं बढ़ सके क्योंकि पारी खत्म हो गई।
ईशान किशन और पृथ्वी शॉ
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मुंबई के लिए खेलते हुए आईपीएल 2020 में बैंगलोर के खिलाफ 58 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे एक और युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2019 में 55 गेंदों में 99 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे।
विराट कोहली
भारत के बेस्ट बल्लेबाज और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 8004 रन बनाने वाले विराट कोहली भी इस दुख को एक बार झेल चुके हैं जब आईपीएल 2013 में अपने घर दिल्ली में खेलते हुए मेजबान टीम के खिलाफ वो 58 गेंदों में 99 रन बनाते हुए आउट हो गए थे।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited