IPL में 99 रन पर अटकने वाले 8 बल्लेबाज, कुछ नाम तो गजब के हैं

IPL 99 Club: क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ा झटका होता है जब वो शतक के करीब आकर चूक जाए, ये हताशा और बढ़ जाती है जब वो सिर्फ 1 रन से सेंचुरी बनाने से रह जाए, यानी 99 रन पर आउट हो जाए। टी20 क्रिकेट में शतक जड़ना आसान काम नहीं है और आईपीएल जैसी लीग में तो और भी मुश्किल हो जाता है। हम यहां उन बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे जो आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में 99 रन पर आउट हुए या उस स्कोर पर उनको नॉटआउट लौटन पड़ा। इनकी गिनती सिर्फ 8 है।

01 / 05
Share

क्रिस गेल के साथ दोनों चीजें हुईं

बल्लेबाजों के साथ उनके करियर में 99 रन बनाने का वाकया बहुत कम ही होता है, लेकिन पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ आईपीएल में ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ। एक बार वो 2019 में 64 गेंदों पर 99 रन अटक गए और पारी समाप्त हुई जिस वजह से वो नाबाद रहे। उसके अगले साल 2020 में वो फिर 63 गेंदों में 99 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

02 / 05
Share

रुतुराज गायकवाड़ और मयंक अग्रवाल

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2022 में 57 गेंदों में 99 रन पर आउट हुए। जबकि मंयक अग्रवाल आईपीएल 2021 के दौरान 58 गेंदों में 99 रन बनाकर नॉट-आउट लौटे।

03 / 05
Share

सुरेश रैना और शिखर धवन

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2013 के दौरान 52 गेंदों में 99 रनों की पारी खेलकर नॉट-आउट अटक गए। वहीं, गब्बर के नाम से चर्चित शिखर धवन भी हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 में 66 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाने के बाद उससे आगे नहीं बढ़ सके क्योंकि पारी खत्म हो गई।

04 / 05
Share

ईशान किशन और पृथ्वी शॉ

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मुंबई के लिए खेलते हुए आईपीएल 2020 में बैंगलोर के खिलाफ 58 गेंदों में 99 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे एक और युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2019 में 55 गेंदों में 99 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे।

05 / 05
Share

विराट कोहली

भारत के बेस्ट बल्लेबाज और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 8004 रन बनाने वाले विराट कोहली भी इस दुख को एक बार झेल चुके हैं जब आईपीएल 2013 में अपने घर दिल्ली में खेलते हुए मेजबान टीम के खिलाफ वो 58 गेंदों में 99 रन बनाते हुए आउट हो गए थे।