इंग्लैंड के खिलाफ इन पांच खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

Five Indian Players Not Select For T20 Series vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है। हालांकि, इस इन दिनों घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में होना चाहिए था, लेकिन बोर्ड ने उनको एक बार फिर नजरअंदाज किया है। आइए जानते हैं कि वो कौन पांच खिलाड़ी हैं।

रुतुराज गायकवाड़
01 / 05

रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ का नाम इंग्लैंड सीरीज के लिए रेस में था, लेकिन उनको टीम में जगह नहीं मिल पाई। वे इन दिनों विजय हजारे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्होंने टी20आई में 23 मैचों में 143.53 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।

यशस्वी जायसवाल
02 / 05

यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने टी20आई में 23 मैचों में 164.31 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।

शिवम दुबे
03 / 05

शिवम दुबे

आईपीएल स्टार शिवम दुबे को भी इंग्लैंड सीरीज के लिए टी20 टीम में नहीं चुना गया। उन्होंनें टी20आई में 33 मैचों में 134.93 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा वे 11 विकेट भी चटका चुके हैं।

रजत पाटीदार
04 / 05

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार का बल्ला इन दिनों घरेलू क्रिकेट में जमकर गरज रहा है। उन्होंने बंगाल के खिलाफ 132 रन की नाबाद पारी खेली थी। उनको भी इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है।

रियान पराग
05 / 05

रियान पराग

इंग्लैंड सीरीज के लिए रियान पराग को भी नजरअंदाज किया गया। उन्होंने टी20आई में ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैचों में 151.42की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी चटकाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited