बद्रीनाथ के बिगड़े बोल, बताया टीम इंडिया में एंट्री का आजीबोगरीब फॉर्मूला

पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम के चयन के ऐलान के बाद बेहद विवादित बयान दिया है। जिंबाब्वे दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के बाद भी रुतुराज गायकवाड़ को वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं वनडे सीरीज के लिए रिंकू सिंह को भी टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसे में एस बद्रीनाथ ने चयनकर्ताओं पर तीखा हमला बोला है।

श्रीलंका दौरे के लिए गायकवाड़  का नहीं हुआ चयन
01 / 06

श्रीलंका दौरे के लिए गायकवाड़ का नहीं हुआ चयन

अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने ने श्रीलंका के आगामी सफेद गेंद दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और गायकवाड़ को टी20 या वनडे के लिए नहीं चुना गया, जबकि रिंकू ने टी20 में अपना स्थान बरकरार रखा।

बद्रीनाथ ने बताया चयन का नया फॉर्मूला
02 / 06

बद्रीनाथ ने बताया चयन का नया फॉर्मूला

गायकवाड़ के बाहर होने के बाद, बद्रीनाथ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सुझाव दिया गया कि क्रिकेटरों को भारतीय टीम में स्थान सुरक्षित करने के लिए असाधारण प्रदर्शन से कहीं अधिक की आवश्यकता हो सकती है।

शरीर पर होने चाहिए टैटू
03 / 06

शरीर पर होने चाहिए टैटू

बद्रीनाथ ने आगे कहा, टीम में लगातार चुने जाने के लिए खिलाड़ियों के लिए कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ संबंध और खेल टैटू आवश्यक हो सकते हैं।

नहीं चुना जाता है अच्छा आदमी
04 / 06

नहीं चुना जाता है अच्छा आदमी

वीडियो में बद्रीनाथ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे आपको एक बुरे आदमी की छवि की ज़रूरत है जब रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य जैसे लोगों को भारतीय टीम के लिए नहीं चुना जाता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री से होना चाहिए अफेयर
05 / 06

बॉलीवुड अभिनेत्री से होना चाहिए अफेयर

बद्रीनाथ ने आगे कहा, ऐसा लगता है कि आपको कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिश्ते में रहने की ज़रूरत है, एक अच्छा मीडिया मैनेजर होना चाहिए और शरीर पर टैटू होना चाहिए।'

जिंबाब्वे में गायकवाड़ का रहा था शानदार प्रदर्शन
06 / 06

जिंबाब्वे में गायकवाड़ का रहा था शानदार प्रदर्शन

गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन पारियों में 7, 77 और 49 के स्कोर दर्ज किए और बाद में उन्हें श्रृंखला के अंतिम टी20 के लिए आराम दिया गया। इस बीच, रिंकू ने जिम्बाब्वे टी20 में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited