सचिन और सारा ने मनाई खास दिवाली, देखें तस्वीरें
क्रिकेट के गॉड सचिन की बेटी सारा ने दिवाली से पहले कुछ तस्वीर शेयर की है जिसमें वह पूरे परिवार के साथ सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के लोगों के साथ इस फेस्टिवल को धूमधाम से मना रही हैं।
सारा की खास दिवाली
सारा तेंदुलकर ने दिवाली मनाते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीर में वह अपने पूरे परिवार पिता सचिन और मां अंजली तेंदुलकर के साथ नजर आ रही हैं।
सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के साथ दिवाली
सारा ने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के लोगों के साथ यह दिवाली मनाई है। उन्होंने एक खास संदेश भी लिखा है। सारा ने लिखा 'जीवन को रोशन करने वालों का समर्थन करने से बेहतर अंधकार पर प्रकाश की विजय का सम्मान करने का और कोई तरीका नहीं है।
सचिन ने बनाई रंगोली
इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर रंगोली बनाते नजर आ रहे हैं। रंगोली के बीच में स्वास्तिक बना हुआ है।
बेहद सुंदर है रंगोली
यह रंगोली सचिन और सारा ने मिलकर बनाई है। दिवाली पर इस तरह की रंगोली हर घर में देखने को मिल जाती है।
नककीन और मिठाईयां
इस मौके पर सचिन और सारा ने अलग-अलग तरह की मिठाईयों और नमकीन की तस्वीर भी शेयर की है।
Stars Spotted Today: एयरपोर्ट पर साथ दिखे रणबीर कपूर-विक्की कौशल, परिवार संग घूमने निकले करीना-सैफ
Top 7 South Gossips 30 October: कांतारा स्टार Rishab Shetty निभाएंगे हनुमान का किरदार, Naga-Sobhita इस दिन लेंगे सात फेरे
Halloween Look: जब बॉलीवुड हसीनाओं पर चढ़ा हैलोवीन का खुमार, हॉरर मूवी की घोस्ट से कम नहीं लगी ये एक्ट्रेस
वानखेड़े में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय, टॉप-5 में किंग कोहली नहीं
छात्रों के लिए ब्रह्मास्त्र है Elon Musk की ये बात, स्टूडेंट्स की बदल जाएगी जिंदगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited