सचिन तेंदुलकर इतने साल ना खेल पाते, अगर उस दिन अंजलि ने वो लाइन ना कही होती

Sachin Tendulkar Memorable Speech On Wife Anjali: सचिन तेंदुलकर ने 11 साल की उम्र में बल्ला थामा था और बाद में 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। तेंदुलकर अपना अंतरराष्ट्रीय करियर इतना लंबा ना खींच पाते अगर निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक ना होता। खासतौर पर अहम थी उनकी पत्नि द्वारा कही गई एक लाइन जिसने सब कुछ बदल दिया।

01 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर का विशाल करियर

मास्टर ब्लास्टर और ना जाने कितने नामों से पहचाने जाने वाले क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का करियर एक मिसाल रहा है। उन्होंने 1989 में देश के लिए पहला मैच खेला जब वो 16 साल के थे और 2013 में संन्यास लिया जब वो 40 साल के थे। उनके करियर में कई लोगों की अहम भूमिका रही जिसमें पर्दे के पीछे मौजूद पत्नी अंजलि का बड़ा योगदान था।

02 / 05
Share

वो यादगार रिटायरमेंट स्पीच

सचिन तेंदुलकर ने जब अपना 200वां टेस्ट खेलकर 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर क्रिकेट को अलविदा कहा तो उस दिन पूरा देश थम गया था। सचिन ने उस दिन एक लंबी-चौड़ी स्पीच दी थी जिसमें उन्होंने भावुक होते हुए काफी कुछ कहा था। उसी स्पीच में सचिन ने एक दिलचस्प खुलासा किया था।

03 / 05
Share

पत्नी अंजलि की उस बात का खुलासा

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने उस संबोधन में बताया था कि उनके लिए परिवार कितना महत्वपूर्ण था और अंजलि एक डॉक्टर थीं, उनका अपना भी करियर था। ऐसे में परिवार बनाते हुए क्रिकेट पर निरंतर ध्यान देना आसान नहीं होता लेकिन अंजलि के एक फैसले और एक बात ने सब आसान कर दिया।

04 / 05
Share

अंजलि ने कही थी ये लाइन

सचिन ने बताया कि जब हमने परिवार बनाने का फैसला लिया तो अंजलि ने मुझसे कहा- तुम अपने क्रिकेट पर ध्यान दो और मैं परिवार का ध्यान रखूंगी। सचिन ने बताया कि अगर अंजलि ने वो फैसला ना किया होता तो इतना क्रिकेट वो नहीं खेल पाते।

05 / 05
Share

मेरी जिंदगी की बेस्ट पार्टनरशिप

क्रिकेट की पिच पर सचिन ने कई क्रिकेटर्स के साथ तमाम ऐतिहासिक साझेदारियां की लेकिन सचिन ने अपने करियर के अंतिम संबोधन पर उस दिन कहा था कि अंजलि के साथ होना उनकी जिंदगी की बेस्ट पार्टनरशिप है।