सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों में छुपा था भारत की आजादी का दिन, 8 साल बाद ऐसे हुआ खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 साल के स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में हजारों रन बनाए, तमाम बड़े रिकॉर्ड्स खड़े किए। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर रहे इस धुरंधर क्रिकेटर के कुछ रिकॉर्ड्स तो टूटे हैं लेकिन अभी भी कुछ आंकड़े ऐसे हैं जिनके करीब पहुंचना भी किसी अन्य बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होगा। हम यहां वैसे ही एक आंकड़े के बारे में बात करने जा रहे हैं जो सचिन के करियर से जुड़ा रहा। यूं तो उनके आंकड़ों की गिनती नहीं लेकिन टेस्ट क्रिकेट का एक आंकड़ा ऐसा है जिसके पीछे बेहद दिलचस्प चीज छुपी हुई और खुद सचिन को इस बात का पता नहीं था। उन्हें एक फैन के जरिए इसके बारे में पता चला था। यहां जानिए क्या था वो दिलचस्प आंकड़ा।

सचिन तेंदुलकर
01 / 05

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट में जिस खिलाड़ी को लोगों ने सबसे ऊपर माना और आज तक मानते है, वो और कोई नहीं सचिन तेंदुलकर ही हैं। सबसे लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर और 24 सालों तक करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें अपनी कंधों पर लेकर उतार-चढ़ाव के बीच आगे बढ़ते रहना, हर किसी के बस की बात नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने क्रिकेट छोड़ते-छोड़ते अपनी अंतिम पारी से पहले एक ऐसा आंकड़ा खड़ा कर दिया था जिसके पीछे इत्तेफाक से एक दिलचस्प तारीख जुड़ी थी।और पढ़ें

सचिन का आखिरी मैच
02 / 05

सचिन का आखिरी मैच

सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेला गया टेस्ट मैच था। अपनी अंतिम पारी में सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम पर 118 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी। वो विदाई में शतक तो नहीं बना सके लेकिन इस पारी से पहले उनके जितने टेस्ट रन थे उसका एक दिलचस्प इत्तेफाक कम ही लोगों को पता था।और पढ़ें

टेस्ट रन या यादगार तारीख
03 / 05

टेस्ट रन या यादगार तारीख

मास्टर ब्लास्टर के टेस्ट रनों का सफर जिस अंतिम पारी के बाद थमा, उस पारी के शुरू होने से पहले तक सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 15847 रन थे। इस आंकड़ें में कुछ नजर आया? दरअसल, ये आंकड़ा भारत की आजादी की तारीख बयां कर रहा था। 15/8/47 यानी 15 अगस्त 1947 जिस दिन भारत को आजादी मिली थी।

एक फैन ने दिलाया याद
04 / 05

एक फैन ने दिलाया याद

यहां एक दिलचस्प बात ये है कि सचिन ने भी अपनी अंतिम पारी के लिए उतरने से पहले अपने इस आंकड़े की खूबी पर गौर नहीं फरमाया था। उनके संन्यास के 8 साल बाद स्वतंत्रता दिवस के दिन एक फैन ने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र किया और सचिन भी हैरान रह गए थे। उन्होंने फैन को जवाब देते हुए लिखा था- कभी सोचा नहीं था कि नंबर्स ऐसा भी खेल खेल सकते हैं। क्या इत्तेफाक है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई।और पढ़ें

सचिन के पूरे आंकड़े
05 / 05

सचिन के पूरे आंकड़े

सचिन तेंदुलकर ने अपनी अंतिम पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 15921 रनों के साथ अपना सफर रोका था। इसमें 51 शतक और 80 अर्धशतक शामिल थे। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 18426 रन बनाए जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन ने सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें वो 10 रन बनाकर आउट हुए थे।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited